अपडेटेड 13 February 2025 at 13:04 IST
RCB के नए कप्तान बने रजत पाटीदार, तो क्या IPL 2025 में विराट कोहली से ज्यादा पैसे लेंगे?
Rajat Patidar RCB Captain: मध्य प्रदेश के रजत पाटीदार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने नया कप्तान बनाया है। पाटीदार ने आईपीएल में अभी तक 27 मैच खेले हैं।
- खेल समाचार
- 3 min read

RCB New Captain Rajat Patidar: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के तमाम फैंस जिस ऐलान का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उसपर से आखिरकार पर्दा उठ गया। गुरुवार को फ्रेंचाइजी ने एक इवेंट के जरिए अपने नए कप्तान का ऐलान किया। आईपीएल 2025 में टीम की कमान रजत पाटीदार को सौंपी गई है। पहले ऐसी कयास लगाई जा रही थी कि स्टार खिलाड़ी विराट कोहली एक बार फिर से RCB की कप्तानी कर सकते हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने 31 वर्षीय पाटीदार पर भरोसा दिखाते हुए बड़ा फैसला लिया है।
बता दें कि आईपीएल के इतिहास में ये पहली बार है जब RCB ने उस खिलाड़ी के कंधों पर कप्तानी की जिम्मा सौंपी है जिनके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है। डोमेस्टिक क्रिकेट में तहलका मचाने वाले रजत पाटीदार भारत के लिए अभी तक सिर्फ 3 टेस्ट और एक वनडे खेल पाए हैं। हैरान करने वाली बात तो ये है कि T20I में उन्होंने अभी तक डेब्यू भी नहीं किया है।
रजत पाटीदार क्यों बने RCB के कप्तान?
मध्य प्रदेश के रजत पाटीदार ने 2021 में आईपीएल डेब्यू किया था। उसके बाद से वो लगातार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम का हिस्सा रहे हैं। पिछले साल RCB को प्लेऑफ तक पहुंचाने में पाटीदार का अहम किरदार रहा था। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल में अभी तक आरसीबी के लिए 27 मैच खेले हैं और 158.85 की धांसू स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 799 रन बनाए हैं।
कोहली से ज्यादा पैसे लेंगे रजत पाटीदार?
सोशल मीडिया पर ऐसी भी चर्चा है कि अब रजत पाटीदार RCB के नए कप्तान बन गए हैं और इसलिए वो आईपीएल 2025 में स्टार खिलाड़ी विराट कोहली से ज्यादा पैसे लेंगे। हालांकि, ऐसा नहीं है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पाटीदार को 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया है, जबकि विराट कोहली को 21 करोड़ रुपये में बरकरार रखा है। पाटीदार भले ही टीम को लीड करेंगे, लेकिन आईपीएल में उनकी सैलरी कोहली से 10 करोड़ कम होगी।
Advertisement
विराट कोहली ने पाटीदार को दी बधाई
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देख सकते हैं कि उनके सबसे सफल खिलाड़ी विराट कोहली नए कप्तान रजत पाटीदार के बारे में बातचीत कर रहे हैं। कोहली ने कहा, ''मैं और टीम के अन्य सदस्य इस सफर में आपके साथ होंगे। जिस तरह से आप इस फ्रेंचाइजी में विकसित हुए हैं और जिस तरह से आपने प्रदर्शन किया है, आपने सभी आरसीबी प्रशंसकों के दिलों में जगह बना ली है। आप आरसीबी के नए कप्तान के लिए बिल्कुल योग्य हैं।''
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 13 February 2025 at 13:04 IST