अपडेटेड 26 June 2025 at 11:31 IST
Why Harshit Rana Released: इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट में मिली करारी शिकस्त के बाद टीम इंडिया में बड़ा बदलाव हुआ है। बर्मिंघम में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टीम से रिलीज कर दिया गया है। दिल्ली के पेसर ने टीम के साथ लीड्स से बर्मिंघम की यात्रा नहीं की, जिससे उनके अचानक बाहर होने की अटकलें लगाई जाने लगीं। अब बीसीसीआई ने इस मामले में सफाई दी है।
हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट में हर्षित राणा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा भी नहीं थे। ऐसे में ये सवाल उठना लाजमी है कि उन्हें बिना मौका दिए अचानक टीम से रिलीज क्यों किया जा रहा है। बीसीसीआई के इस फैसले के पीछे की बड़ी वजह सामने आई है।
सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि हर्षित राणा को लीड्स टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया था क्योंकि मैच से पहले एक मुख्य गेंदबाज को कुछ दिक्कतें थीं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट को ऐसे खिलाड़ी को रखना था जो बाउंसर वाली रणनीति को अंजाम दे सके, तो राणा इस काम के लिए उपयुक्त थे और इसलिए उन्हें चुना गया।
सूत्रों ने आगे बताया कि अब सब कुछ ठीक है और यही वजह है कि हर्षित राणा को रिलीज कर दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार युवा तेज गेंदबाज अब बर्मिंघम नहीं बल्कि घर वापसी की यात्रा करेंगे।
हर्षित राणा ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। वो उससे पहले आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा थे और गौतम गंभीर टीम के मेंटॉर थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हर्षित राणा ने 50.75 की औसत से सिर्फ चार विकेट लिए थे।
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने 1-0 की बढ़त बना ली है। हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने तो अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग निराशाजनक रही। भारत ने इंग्लैंड के सामने 371 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन बेन स्टोक्स की टीम ने इस मुश्किल टारगेट को भी हासिल कर इतिहास रच दिया। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से 6 जुलाई के बीच एजबेस्टन के बर्मिंघम में खेला जाएगा।
पब्लिश्ड 26 June 2025 at 11:31 IST