अपडेटेड 23 September 2025 at 16:01 IST

मैच जीतकर ड्रेसिंग रूम जा रहे थे तिलक, पीछे देखा तो हार्दिक किससे मिला रहे थे हाथ? मचा बवाल! जानें VIDEO का सच

Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हुई। वीडियो में देख सकते हैं कि भारत की जीत के बाद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज तिलक वर्मा ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे हैं। कुछ लोगों ने दावा किया है कि जब तिलक ने पीछे मुड़कर देखा तो हार्दिक पांड्या किसी से हाथ मिला रहे थे।

Follow : Google News Icon  
who was Hardik pandya shaking hands with after india vs Pakistan match asia cup video viral know truth
हार्दिक पांड्या ने किससे मिलाया हाथ? जानें वायरल वीडियो का सच | Image: Screengrabs/X

Asia Cup 2025: यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है। ग्रुप स्टेज में जीत की हैट्रिक लगाने के बाद सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने सुपर-4 में भी जलवा दिखाया और पाकिस्तान को नाकों चने चबा दिए। दुबई में खेले गए मुकाबले में भारत ने पाक को 6 विकेट से पटखनी दी। इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसपर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं।

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले ही ये साफ कर दिया है कि टीम इंडिया पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवार के साथ है और उन्होंने पाक के खिलाफ जीत को भारतीय सेना के नाम ट्रिब्यूट भी किया। इसके साथ ही एशिया कप में भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ खेल तो रही है, लेकिन मैच के बाद पाक खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिला रही।

हार्दिक पांड्या ने किससे मिलाया हाथ?

रविवार, 21 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हुई। वीडियो में देख सकते हैं कि भारत की जीत के बाद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज तिलक वर्मा ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे हैं। कुछ लोगों ने दावा किया है कि जब तिलक ने पीछे मुड़कर देखा तो हार्दिक किसी से हाथ मिला रहे थे। वहीं, सोशल मीडिया पर कुछ फैंस ये बोल रहे हैं कि हार्दिक पांड्या पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ मिला रहे थे। हालांकि, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।

क्या है वायरल वीडियो का सच?

वायरल वीडियो की सच्चाई कुछ और है। दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने के बाद तिलक वर्मा आगे-आगे चल रहे थे और वो हार्दिक से पहले ड्रेसिंग रूम की तरफ बढ़े। जब उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो हार्दिक पांड्या खिलाड़ियों से नहीं बल्कि सिर्फ ऑन फील्ड अंपायर से हाथ मिला रहे थे। इससे पहले तिलक ने भी अंपायर से हाथ मिलाया था। दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने पाक टीम को बिल्कुल नजरअंदाज किया और ड्रेसिंग रूम की तरफ चले गए।

Advertisement

एशिया कप 2025 में कब है भारत का अगला मैच?

एशिया कप 2025 के सुपर-4 स्टेज में भारत का अगला मुकाबला बांग्लादेश से है। ये मैच बुधवार, 24 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों ने सुपर-4 के पहले मैच में जीत हासिल की है। भारत ने पाकिस्तान को हराया, वहीं बांग्लादेश ने श्रीलंका को पटखनी दी।

इसे भी पढ़ें: EXPLAINER/ एशिया कप की आमदनी को छूता भी नहीं भारत, कहां इस्तेमाल होती है इतनी बड़ी रकम? जान बढ़ जाएगी BCCI के लिए इज्जत

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 23 September 2025 at 16:01 IST