अपडेटेड 22 September 2025 at 19:14 IST
EXPLAINER/ एशिया कप की आमदनी को छूता भी नहीं भारत, कहां इस्तेमाल होती है इतनी बड़ी रकम? जान बढ़ जाएगी BCCI के लिए इज्जत
Asia Cup: इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसा सच बताने वाले हैं, जिसको जानकर आपको भारतीय होने पर गर्व होगा और साथ ही BCCI के लिए दिल में इज्जत और बढ़ जाएगी। आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि बीसीसीआई एशिया कप से जेनरेट होने वाले पैसों को हाथ भी नहीं लगाता है। जी हां, ये कहानी 1-2 साल से नहीं बल्कि टूर्नामेंट के पहले संस्करण से ही जारी है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Asia Cup 2025: यूएई में चल रहे एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का दबदबा कायम है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने रविवार को सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान को बुरी तरह पटक दिया। अभिषेक शर्मा ने 39 गेंदों पर 74 रनों की धुआंधार पारी खेली और पाक गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। एशिया कप 2025 में भारत का अगला मुकाबला बुधवार, 24 सितंबर को बांग्लादेश से होगा।
इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसा सच बताने वाले हैं, जिसको जानकर आपको भारतीय होने पर गर्व होगा और साथ ही BCCI के लिए दिल में इज्जत और बढ़ जाएगी। आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि बीसीसीआई एशिया कप से जेनरेट होने वाले पैसों को हाथ भी नहीं लगाता है। जी हां, ये कहानी 1-2 साल से नहीं बल्कि टूर्नामेंट के पहले संस्करण से ही जारी है।
एशिया कप की आमदनी नहीं लेता भारत
बड़ा सवाल ये है कि अगर बीसीसीआई एशिया कप के पैसों को हाथ नहीं लगाता है तो टूर्नामेंट से जेनरेट होने वाले रकम का इस्तेमाल होता कहां है? पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान में स्टार कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इसको लेकर बड़ा खुलासा किया था।
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि सच्चाई ये है कि जब एशिया कप होता है और जब से होता आया है तब से लेकर अभी तक बीसीसीआई इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए एक भी पैसा नहीं लेता है। एशिया कप से जो रेवेन्यू आता है, स्पॉन्सर और ब्रॉडकास्टर से जो रकम मिलती है उसे एक किटी बॉक्स में डाला जाता है। इन पैसों को एशिया कप में हिस्सा लेने वाली बाकी टीमों में बांट दिया जाता है, लेकिन भारत अपना हिस्सा नहीं लेता है।
Advertisement
आकाश चोपड़ा ने आगे बताया कि BCCI इन पैसों को लेता है और एशिया के एसोसिएट देशों (नेपाल, मलेशिया, यूएई, अफगानिस्तान) में बांट देता है। सच बात ये है कि इन 50-60 मिलियन रुपयों से बीसीसीआई को कुछ फर्क नहीं पड़ता, लेकिन बीसीसीआई यही पैसा किसी दूसरे देशों को देता है तो उनके क्रिकेट की काया बदल जाती है। बीसीसीआई और टीम इंडिया एशिया कप की शुरुआती सीजन से ही ये काम कर रहे हैं।
एशिया कप 2025 में अब तक भारत का प्रदर्शन
ग्रुप स्टेज
बनाम यूएई- भारत ने 9 विकेट से जीता
बनाम पाकिस्तान- भारत ने 7 विकेट से जीता
बनाम ओमान- भारत ने 21 रनों से जीता
Advertisement
सुपर-4 स्टेज
बनाम पाकिस्तान- भारत ने 6 विकेट से जीता
भारत के आने वाले मुकाबले
बनाम बांग्लादेश- बुधवार, 24 सितंबर
बनाम श्रीलंका- शुक्रवार, 26 सितंबर
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 22 September 2025 at 19:14 IST