अपडेटेड 8 August 2025 at 23:13 IST

कौन हैं पाकिस्तानी क्रिकेटर Haider Ali? रेप के आरोप में बीच मैदान से उठाकर ले गई पुलिस, 24 साल में करियर तबाह!

Pakistan Cricketer Haider Ali: पाकिस्तान क्रिकेट और विवादों का रिश्ता चोली और दामन के जैसा है। पाक का एक और खिलाड़ी बदनामी के दलदल में फंस चुका है। हम बात कर रहे हैं युवा क्रिकेटर हैदर अली की, जिन्हें ब्रिटिश पुलिस ने कथित तौर पर बलात्कार के आरोप पर गिरफ्तार किया है।

Follow : Google News Icon  
who is Pakistan cricketer haider ali arrested in England on rape charge know his stats and career
कौन हैं पाक क्रिकेटर हैदर अली? | Image: @IndiaWarMonitor/X

Pakistan Cricketer Haider Ali: पाकिस्तान क्रिकेट और विवादों का रिश्ता चोली और दामन के जैसा है। पाक का एक और खिलाड़ी बदनामी के दलदल में फंस चुका है। हम बात कर रहे हैं युवा क्रिकेटर हैदर अली की, जिन्हें ब्रिटिश पुलिस ने कथित तौर पर बलात्कार के आरोप पर गिरफ्तार किया है। महज 24 साल की उम्र में पाकिस्तान के उभरते हुए बल्लेबाज हैदर अली पर ऐसा आरोप लगा है, जो अगर जांच के बाद सही साबित हुआ तो उनका करियर तबाह कर देगा।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इंग्लैंड में एक आपराधिक जांच के दौरान 24 वर्षीय क्रिकेटर हैदर अली को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस 23 जुलाई को पाकिस्तान शाहीन के इंग्लैंड दौरे के दौरान मैनचेस्टर में लगाए गए आरोपों की जांच कर रही है। हैदर अली को 3 अगस्त को एक मैच खेलते समय गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। हालांकि, उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है।

कौन हैं पाक क्रिकेटर हैदर अली?

हैदर अली का जन्म 2 अक्टूबर, 2000 को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के शहर अटक में हुआ था। हैदर दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं जिन्हें पाकिस्तान के होनहार खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। एक समय पर उन्हें पाकिस्तान का अगला बाबर आजम भी कहा जाने लगा था। हैदर अली ने 2020 में मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ T20I डेब्यू किया और उसके बाद उसी साल नवंबर में जिम्बाब्वे के खिलाफ ODI में पदार्पण किया। 35 T20 इंटरनेशनल मैचों में, हैदर ने 17.41 की औसत और 124.69 के स्ट्राइक रेट से 505 रन बनाए हैं, जिनमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। उनका वनडे अनुभव सिर्फ दो मैचों तक ही सीमित है, जिसमें उन्होंने 21 की औसत से 42 रन बनाए हैं।

बता दें कि हैदर अली 2020 आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में पाकिस्तान के उप-कप्तान थे। उन्होंने पांच मैचों में 26.75 की औसत से 107 रन बनाकर टीम के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, जिसमें 56 का सर्वोच्च स्कोर भी शामिल था।

Advertisement
Image

हैदर अली पर PCB ने लिया एक्शन

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हैदर अली को तुरंत निलंबित कर दिया है और ब्रिटेन के कानूनी नियमों का पालन करते हुए उन्हें कानूनी मदद दे रहा है। PCB ने कहा कि जाँच पूरी होने और तथ्य स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: सफेद दाढ़ी वाली तस्वीर VIRAL होने के तुरंत बाद विराट कोहली ने ऐसा क्या किया? एक झटके में दूर हुई फैंस की टेंशन!

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 8 August 2025 at 23:13 IST