अपडेटेड 8 August 2025 at 22:04 IST

सफेद दाढ़ी वाली तस्वीर VIRAL होने के तुरंत बाद विराट कोहली ने ऐसा क्या किया? एक झटके में दूर हुई फैंस की टेंशन!

Virat Kohli: लंदन में एक फैन ने विराट कोहली के साथ तस्वीर खिंचवाई और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। आमतौर पर 'किंग' कोहली की तस्वीर देखकर उनके प्रशंसक खुश हो जाते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं था। इसके पीछे की बड़ी वजह थी विराट कोहली की दाढ़ी।

Follow : Google News Icon  
after greying beard viral virat kohli shares practice post put odi retirement rumours to rest
विराट कोहली ने रिटायरमेंट की अफवाह पर लगाया विराम! | Image: X/AP

Virat Kohli ODI Retirement Rumours: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली भले ही फिलहाल क्रिकेट के मैदान से दूर हैं, लेकिन करोड़ों फैंस उनके बारे में हर जानकारी पाने के लिए बेताब रहते हैं। शुक्रवार (8 अगस्त) को कोहली की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली, जिसे देखकर फैंस टेंशन में आ गए।

लंदन में एक फैन ने विराट कोहली के साथ तस्वीर खिंचवाई और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। आमतौर पर 'किंग' कोहली की तस्वीर देखकर उनके प्रशंसक खुश हो जाते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं था। इसके पीछे की बड़ी वजह थी विराट कोहली की दाढ़ी।

विराट कोहली की सफेद दाढ़ी ने बढ़ाई टेंशन

सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हुई उसमें विराट कोहली की दाढ़ी ने सबका ध्यान खींचा जो सफेद हो गई है। फैंस इस फोटो को देखकर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कई लोगों ने कहा कि हमारा 'किंग' अब बूढ़ा हो रहा है और उनके ODI रिटायरमेंट की अटकलें भी तेज हो गई। हालांकि, इस तस्वीर के वायरल होने के कुछ देर बाद ही विराट कोहली ने कुछ ऐसा किया, जिसे देखने के बाद उनके लाखों फैंस ने राहत की सांस ली।

Image

कोहली ने रिटायरमेंट की अफवाह पर लगाया विराम

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसके जरिए उन्होंने संदेश दिया है कि वो अभी एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास नहीं लेने वाले हैं। पूर्व भारतीय कप्तान ने ODI में वापसी की तैयारी शुरू कर दी है। शुक्रवार, 8 अगस्त को, कोहली ने लंदन में अपने ट्रैनिंग सेशन की एक झलक शेयर की, जहां वो गुजरात टाइटंस के सहायक कोच नईम अमीन के साथ इनडोर अभ्यास करते नजर आए। इंस्टाग्राम स्टोरी में कोहली ने अमीन का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, "हिट में मदद के लिए शुक्रिया, भाई। तुम्हें देखकर हमेशा अच्छा लगता है।"

Advertisement

क्रिकेट मैदान पर कब लौटेंगे विराट कोहली?

विराट कोहली टेस्ट और T20I से संन्यास ले चुके हैं और यही वजह है कि वो साल में ज्यादातर क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे। हालांकि, स्टार बल्लेबाज की नजर 2027 में होने वाले वर्ल्ड कप पर टिकी होगी। उम्मीद है कि विराट कोहली 19 से 25 अक्टूबर तक ऑस्ट्रेलिया में भारत की एकदिवसीय सीरीज से वापसी करेंगे।

Image

ODI में विराट कोहली का रिकॉर्ड

विराट कोहली एकदिवसीय क्रिकेट के 'बादशाह' माने जाते हैं। इस फॉर्मेट में मौजूदा समय में उनके आस-पास भी कोई नहीं है। स्टार भारतीय बल्लेबाज ने अभी तक 302 ODI खेले हैं और 57.88 की औसत से 14181 रन बनाए हैं। 'किंग' कोहली ने वनडे में 74 अर्धशतक और 51 शतक ठोके हैं।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: शाकाहारी विराट-अनुष्का की थाली में किसने परोस दिया 'सांप का मांस'? बवाल के बाद पता चला ये ट्विस्ट

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 8 August 2025 at 22:04 IST