sb.scorecardresearch

Published 22:59 IST, September 20th 2024

IND v BAN: भारत के खिलाफ कहां पिछड़ा बांग्लादेश? तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने दिया ये जवाब

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने चेन्नई में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया से पिछड़ने की वजह बताई है।

Follow: Google News Icon
  • share
Rohit Sharma and Taskin Ahmed
रोहित शर्मा और तस्कीन अहमद | Image: AP

IND v BAN: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि चेन्नई में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में विश्व स्तरीय भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ पहली पारी में पहले 10 ओवर में काफी ज्यादा विकेट गंवाने से उनकी टीम बैकफुट में चली गई है।

भारत के पहली पारी में 376 रन के स्कोर के जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम दूसरे दिन 47.1 ओवर में 149 रन पर सिमट गई और उसके लिए शाकिब अल हसन 32 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। बांग्लादेश ने पहले 10 ओवर में 27 रन जोड़कर तीन विकेट खो दिये।

अहमद ने दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- 

हमारी बल्लेबाजी थोड़ी निराशाजनक रही। हां, तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिल रही थी लेकिन हम इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। इसलिये हम निराश हैं। हमने पहले 10 ओवर में काफी ज्यादा विकेट गंवा दिये जो हमारे लिए महंगे साबित होंगे। एसजी गेंद से खेलना भी एक चुनौती है। भारतीय खिलाड़ी बचपन से एसजी गेंद से खेलते हैं तो वे जानते हैं कि इसका उचित ढंग से किस तरह इस्तेमाल किया जाये जिससे उन्हें बड़ा फायदा मिला। 

उन्होंने कहा-

हमने नई गेंद से कुछ गलतियां भी कीं। एसजी गेंद और यहां के हालात को देखते हुए पहले 10-12 ओवर काफी चुनौतीपूर्ण थे। 

बांग्लादेश की पहली पारी को 149 रन पर समेटने के बाद भारत ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 81 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 308 रन कर मैच पर पकड़ काफी मजबूत कर ली है। भारत ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाए।

ये भी पढ़ें- 'जड्डू भाई चारों तरफ आप ही...', Rishabh Pant ने अब जडेजा के साथ की मस्ती; VIDEO मिनटों में वायरल

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 22:59 IST, September 20th 2024