अपडेटेड 20 September 2024 at 22:27 IST
'जड्डू भाई चारों तरफ आप ही...', Rishabh Pant ने अब जडेजा के साथ की मस्ती; VIDEO मिनटों में वायरल
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के साथ मस्ती की है। उनका मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है।
- खेल समाचार
- 3 min read

IND v BAN: अपने चुलबुले और मस्तीखोर अंदाज को लेकर मशहूर ऋषभ पंत ( Rishabh Pant ) ने अब भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के साथ मस्ती की है। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पंत (Pant) का जडेजा (Jadeja) के साथ इस मस्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
भारत और बांग्लादेश (IND v BAN) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसमें भारत का पलड़ा भारी है। अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ( Ravichandran Ashwin ) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की दमदार बल्लेबाजी और शानदार साझेदारी के दम पर भारत ने पहली पारी में 376 रन का मजबूत स्कोर बनाया है। वहीं भारतीय गेंदबाजों ने भी घातक गेंदबाजी की, जिसकी बदौलत भारत ने बांग्लादेश ( Bangladesh ) को पहली पारी में महज 149 रन पर ढेर कर दिया।
अब भारतीय टीम की दूसरी पारी चल रही है। दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक टीम इंडिया (Team India) ने 3 विकेट पर 81 रन बनाए हैं। खैर ये तो रहा मैच का लेखा-जोखा, लेकिन हम आपको ऋषभ पंत ( Rishabh Pant ) के बारे में बता रहे हैं, जिनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
'जड्डू भईया चारों तरफ आप ही…'
Advertisement
आपने अक्सर देखा होगा कि ऋषभ पंत विकेट के पीछे मस्ती करते रहते हैं। हाल ही की बात की जाए तो उन्होंने दिलीप ट्रॉफी के एक मैच में अपने दोस्त और टीम इंडिया (Team India) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के साथ मजे लिए थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। ठीक उसी तरह अब पंत (Pant) ने भारतीय स्टार ऑलराइंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के साथ मस्ती की है।
एक बार फिर पंत (Pant) की मस्ती स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई। इस वायरल वीडियो में आप सुन और देख सकते हैं कि कैसे पंत (Pant) जडेजा (Jadeja) के साथ मस्ती कर रहे हैं। पंत (Pant) जडेजा (Jadeja) को कह रहे हैं-
Advertisement
चलो जड्डू भाई आप ही दिख रहे हो चारों तरफ आज। चलो जड्डू भाई आगे-पीछे आप ही हो।
बता दें कि चेन्नई में खेला जा रहा ये टेस्ट मैच अब तक जडेजा (Jadeja) के लिए बहुत अच्छा रहा है। भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी और बल्लेबाजी से जबरदस्त प्रदर्शन किया है। जडेजा (Jadeja) ने रन भी बनाए हैं और विकेट भी चटकाए हैं। जडेजा (Jadeja) ने जहां पहली पारी में 86 रन बनाए तो वहीं गेंदबाजी में 2 अहम विकेट भी चटकाए। इतना ही नहीं उन्होंने रविचंद्रन अश्विन ( Ravichandran Ashwin ) के साथ सातवें विकेट के लिए 199 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की, जिसने भारत को न केवल मुश्किल से उभारा, बल्कि मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
ऋषभ पंत ( Rishabh Pant ) की बात करें तो उन्होंने इस मैच की पहली पारी में 39 रन बनाए थे और दूसरी पारी में वो अबी नाबाद हैं। पंत 12 रन पर खेल रहे हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लंबे अरसे बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 20 September 2024 at 22:27 IST