अपडेटेड 20 September 2024 at 19:47 IST
इंग्लैंड की बैंड बजाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पर कप्तान मार्श का बड़ा खुलासा, बोले- मजबूरी में...
मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड को पहले वनडे में धूल चटाई है। शानदार जीत के बाद कप्तान मिचेल मार्श ने बड़ा खुलासा किया।
- खेल समाचार
- 3 min read

Cricket News: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) बांग्लादेश ( Bangladesh ) के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है तो वहीं क्रिकेट के सबसे पुराने प्रतिद्वंद्वियों ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) और इंग्लैंड (England) की टक्कर भी हो रही है, जिसका फैंस काफी लुत्फ उठा रही है।
इन दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज हो रही है, जिसका नॉटिंघम में गुरुवार को पहला मैच खेला गया। ट्रेविस हेड (Travis Head) के धुआंधार शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की।
हेड की खतरनाक बल्लेबाजी
ये मैच हाई स्कोरिंग रहा। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 315 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया, लेकिन हेड (Head) की खतरनाक बल्लेबाजी के आगे ये स्कोर बोना साबित हुआ। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 129 गेंदों पर 20 चौकों और 5 छक्कों के दम पर 154 रन की नाबाद और धमाकेदार पारी खेली, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने 44 ओवर में ही 317 रन बनाकर मैच जीत लिया।
Advertisement
मार्श ने किया बड़ा खुलासा
ये तो रही ट्रेविस हेड (Travis Head) की बल्लेबाजी की बात, लेकिन हम आपको एक ऐसे ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं, जिसने न केवल बल्लेबाजी, बल्कि गेंदबाजी में भी गदर मचाया। इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को लेकर कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने बड़ा खुलासा किया है। दरअसल हम बात कर रहे हैं मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) की, जिन्होंने इंग्लैंड (England) के खिलाफ शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। मार्श (Marsh) ने लाबुशेन (Labuschagne) को लेकर खुलासा किया है कि उनसे मजबूरी में गेंदबाजी कराई गई थी।
Advertisement
क्या बोले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्श?
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में जीत के बाद कहा-
बहुत खुश हूं, शानदार जीत है। खासकर तब जब इंग्लैंड को शानदार शुरुआत मिली और हमने उन्हें वापस खींच लिया।
लाबुशेन की गेंदबाजी पर बात करते हुए मार्श ने कहा-
मुझे श्रेय लेना अच्छा लगेगा, लेकिन उन्हें मजबूरी में गेंद सौंपी गई थी, हमें लगा कि स्पिन हमारे लिए एक अच्छा विकल्प है। टीम के अंदर शांत माहौल देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा, हमारे पास कुछ युवा लोग हैं। टीम में कुछ खिलाड़ी बीमार भी चल रहे हैं। हमें टीम में शामिल खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है, उम्मीद है कि हम जीत के सिलसिले को जारी रखेंगे।
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne), जो ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) के पार्ट टाइम बॉलर हैं, ने भी गेंदबाजी की थी। लेग ब्रेक गेंदबाज लाबुशेन (Labuschagne) ने 6 ओवर कराए थे और 39 रन देकर 3 विकेट निकाले थे, जिसमें सेट बल्लेबाज बेन डकेट (Ben Duckett) का विकेट भी शामिल था। लाबुशेन (Labuschagne) ने डकेट (Duckett) को तब कॉटन बोल्ड आउट किया था, जब वो 95 रन पर खेल रहे थे। लाबुशेन (Labuschagne) ने डकेट (Duckett) को आउट कर न केवल उन्हें शतक बनाने से रोका, बल्कि इंग्लैंड (England) को भी बड़े स्कोर बनाने से रोक दिया।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 20 September 2024 at 19:47 IST