Published 16:58 IST, September 20th 2024
मैदान पर यारी, घर में रिश्तेदारी; टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी के सुनील गावस्कर का जीजा बनने की कहानी
आपने अब तक भारतीय क्रिकेटर्स की एक से बढ़कर एक मजेदार प्रेम कहानियां सुनी होंगी, लेकिन क्या आपको पता है कि एक खिलाड़ी सुनील गावस्कर की बहन को दिल दे बैठा था।
Cricket News: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनकी लव स्टोरी (Love story) काफी दिलचस्प रही है। विराट कोहली ( Virat Kohli ) हो या हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya ), रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) हो या एमएस धोनी ( MS Dhoni ), इन सब खिलाड़ियों की प्रेम कहानी सुर्खियों में रही है।
ज्यादातर क्रिकेटर्स ने दूसरे पेशे की लड़कियों के साथ शादी रचाई। कोहली (Kohli) की पत्नी अनुष्का सिंह (Anushka Singh) एक बॉलीवुड अदाकारा, हार्दिक की एक्स वाइफ नताशा सर्बियन मॉडल और डांसर हैं। रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) की पत्नी इवेंट मैनेजर थीं। वहीं एमएस धोनी ( MS Dhoni ) की पत्नी होटल मैनेजमेंट में थीं। इन सब खिलाड़ियों की लवस्टोरी तो अब सबकी जुबां पर रटी हुई, लेकिन क्या आपको पता है कि टीम इंडिया (Team India) के एक स्टार खिलाड़ी की प्रेम कहानी उनके ही टीममेट और महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के घर पर शुरू हुई थी।
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) को भला कौन नहीं जानता। भारत के दिग्गज क्रिकेटर्स में उनका नाम आता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें भारतीय टीम (Indian Team) के एक साथी को अपने घर ले जाना महंगा पड़ा था। दरअसल टीम इंडिया (Team India) का ये स्टार खिलाड़ी गावस्कर (Gavaskar) की छोटी बहन कविता (Kavita) को चाहने लगा था।
ये खिलाड़ी बना था गावस्कर का जीजा
दरअसल हम बात कर रहे हैं भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज गुंडप्पा विश्वनाथ की (Gundappa Viswanath), जिन्हें पहली नजर में सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) की छोटी बहन कविता (Kavita) से प्यार हो गया था। ये प्यार दोनों तरफ से था, जिसके चलते कुछ साल बाद दोनों ने शादी कर ली थी।
गुंडप्पा-कविता की पूरी लवस्टोरी
दरअसल ये बात है साल 1971 की, जब भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) वेस्टइंडीज दौरे ( West Indies Tour) से वापस आई थी। वेस्टइंडीज ( West Indies ) के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में गावस्कर (Gavaskar) और गुंडप्पा (Gundappa), दोनों को चुना गया था। गुंडप्पा विश्वनाथ (Gundappa Viswanath) हालांकि उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, जितना सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने किया था। गावस्कर (Gavaskar) और गुंडप्पा (Gundappa) काफी अच्छे दोस्त थे, इसलिए जब टीम भारत लौटी तो गावस्कर (Gavaskar) गुंडप्पा (Gundappa) को अपने घर ले गए। यहां गुंडप्पा (Gundappa) की मुलाकात गावस्कर (Gavaskar) की छोटी बहन कविता (Kavita) से हुई और वो पहली नजर में ही उन्हें दिल दे बैठे। कविता (Kavita) को भी गुंडप्पा (Gundappa) पसंद आ गए थे। नतीजतन कुछ साल बाद 1978 में दोनों ने शादी कर ली थी।
इंटरव्यू में खुलकर बोल दी थी बड़ी बात
पूर्व भारतीय कप्तान और अपने जीजा गुंडप्पा विश्वनाथ (Gundappa Viswanath) को लेकर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की थी। गावस्कर (Gavaskar) ने 1981 में आस्ट्रेलियाई दौरे पर एक कार्यक्रम के दौरान ये दिलचस्प किस्सा सुनाया था। ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीयों को संबोधित करते हुए गावस्कर (Gavaskar) ने विश्वनाथ (Viswanath) को लेकर कहा था-
आप सब छोटे कद के क्रिकेटर गुंडप्पा विश्वनाथ के बारे में जानते ही होंगे। वो खतरनाक इंसान हैं। एक बार मैंने उन्हें घर बुलाने की गलती की थी और नतीजा भी वैसा ही रहा था।
बता दें कि सुनील गावस्कर और गुंडप्पा विश्वनाथ (Gundappa Viswanath) का जन्म एक ही साल में हुआ था। दोनों की उम्र 75 साल है। दोनों दिग्गज क्रिकेटर लंबे समय तक भारत के लिए खेले और एक साथ 16 हजार से ज्यादा रन बनाए। वो बाद में जीजा-साले भी बन गए। गुंडप्पा (Gundappa) और कविता (Kavita) का एक बेटा भी है, जिसका नाम दैविक विश्वनाथ (Daivik Viswanath) है और वो भी एक क्रिकेटर है।
गुंडप्पा विश्वनाथ का क्रिकेट करियर
दाएं हाथ के बल्लेबाज और लेग स्पिनर गुंडप्पा विश्वनाथ (Gundappa Viswanath) 1970 के दशक में भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ थे। वो इस दशक में सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के बाद निर्विवाद रूप से सबसे बेहतरीन बल्लेबाज रहे। वो बैकफुट पर बहुत अच्छा खेलते थे। उनके क्रिकेटर करियर का बात करें तो उन्होंने भारत के लिए कुल 116 इंटरनेशनल मैच खेले। 91 टेस्ट मैचों में उन्होंने 6080 रन बनाए, जबकि 25 वनडे मुकाबलों में उनका नाम 439 दर्ज हैं।
Updated 19:03 IST, September 20th 2024