sb.scorecardresearch

Published 10:09 IST, October 17th 2024

आखिरी बार भारत में टेस्ट कब जीता था न्यूजीलैंड? मौजूदा 7 भारतीय खिलाड़ियों का नहीं हुआ था जन्म

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट शुरू हो चुका है। इस बीच एक ऐसा आंकड़ा सामने आया है जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
When was last time New Zealand won a Test in India
आखिरी बार भारत में टेस्ट कब जीता था न्यूजीलैंड? | Image: BCCI

India vs New Zealand Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। पहला टेस्ट बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल बिना टॉस हुए बारिश की वजह से धुल गया था। दूसरे दिन खेल समय से शुरू हुआ। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव हुए हैं। स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल गर्दन में तकलीफ के कारण ये मुकाबला नहीं खेल रहे हैं।

शुभमन गिल की जगह शानदार फॉर्म में चल रहे सरफराज खान को आखिरकार टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। सरफराज ने हाल ही में हुए ईरानी कप में बेहतरीन अंदाज में खेलते हुए दोहरा शतक ठोका था। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ हुए सीरीज में खेलने वाले तेज गेंदबाज आकाश दीप की जगह रोहित ने स्पिनर कुलदीप यादव को मौका दिया है।

भारत में आखिरी बार कब जीता था न्यूजीलैंड?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट शुरू हो चुका है। इस बीच एक ऐसा आंकड़ा सामने आया है जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे। साथ ही ये भी अंदाजा लग जाएगा कि अपने घरेलू मैदान पर भारतीय टीम का कितना दबदबा रहा है। क्या आपको पता है कि न्यूजीलैंड को आखिरी बार भारत में कब और कहां जीत मिली थी। हिंट के लिए बता दें कि तब इस टेस्ट में खेल रहे 7 भारतीय खिलाड़ियों का जन्म भी नहीं हुआ था।

36 सालों से भारत में नहीं जीता न्यूजीलैंड

बता दें कि जब आखिरी बार न्यूजीलैंड की टीम भारत में टेस्ट जीती थी तो वर्तमान में से 7 भारतीय खिलाड़ियों का जन्म भी नहीं हुआ था। उस साल विराट कोहली और रवींद्र जडेजा का जन्म हुआ था। रोहित शर्मा सिर्फ एक साल के थे और रविचंद्रन अश्विन 3 वर्ष के थे। जी हां, हैरान हो गए ना? न्यूजीलैंड ने अभी तक भारत में 12 टेस्ट सीरीज खेला है, लेकिन उन्हें कभी जीत नहीं मिली है। उन्होंने आखिरी बार 1988 में मुंबई में हुए मैच में भारत को हराया था। तब से लेकर 2024 तक कीवी ने भारत में जीत का स्वाद नहीं चखा है।

IND vs NZ: दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउदी, अजाज पटेल, विलियम ओ'रूर्के

इसे भी पढ़ें: IND vs NZ Test: दूसरे दिन भी बारिश बनेगी विलेन या खिलेगी धूप? जानें कैसा है बेंगलुरू का मौसम

Updated 10:09 IST, October 17th 2024