Published 07:51 IST, October 17th 2024
IND vs NZ Test: दूसरे दिन भी बारिश बनेगी विलेन या खिलेगी धूप? जानें कैसा है बेंगलुरू का मौसम
IND vs NZ Test: दूसरे दिन से पहले भी फैंस के लिए बुरी खबर है क्योंकि वेद रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार, 17 अक्टूबर को भी बेंगलुरू में बारिश होने की संभावना है।
IND vs NZ Bengaluru Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट बेंगलुरू में खेला जा रहा है। पहले दिन फैंस को निराशा हाथ लगी क्योंकि बारिश की वजह से बिना टॉस हुए खेल को रद्द कर दिया गया। दूसरे दिन से पहले भी फैंस के लिए बुरी खबर है क्योंकि वेद रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार, 17 अक्टूबर को भी बेंगलुरू में बारिश होने की संभावना है।
बेंगलुरू में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। राहत की बात ये है कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम कमाल का है, लेकिन जब तक बारिश रुकती नहीं है तब तक ग्राउंड स्टाफ भी कुछ नहीं कर सकते। अगर दूसरे दिन का खेल भी रद्द होता है तो मैच का रिजल्ट निकलना मुश्किल होगा।
17 अक्टूबर को कैसा रहेगा बेंगलुरू का मौसम?
Accuweather के अनुसार भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट के दूसरे दिन भी बारिश का साया है। बेंगलुरू में 17 अक्टूबर, गुरुवार को 40 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है। मौसम रिपोर्ट के अनुसार दिन में बादल छाए रहेंगे और हल्की-हल्की बारिश होते रहेगी, वहीं 24 फीसदी आंधी-तूफान की भी संभावना है। बता दें कि इससे पहले कानपुर में भारत बनाम बांग्लादेश दूसरा टेस्ट में भी बारिश ने खलल डाला था। लगभग तीन दिन का खेल इससे प्रभावित हुआ था लेकिन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने फिर भी शानदार जीत हासिल की थी।
भारत और न्यूजीलैंड का हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट में हुए हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 62 मुकाबले हुए हैं। 22 में भारत को जीत मिली है जबकि 13 मैच न्यूजीलैंड के नाम रहे हैं। 27 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।
भारत-बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन: टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, विल ओ'रूर्के, अजाज पटेल
इसे भी पढ़ें: Virat Kohli को पछाड़ रातों रात भारत का सबसे अमीर क्रिकेटर बना ये खिलाड़ी, नाम जान उड़ जाएंगे होश
Updated 07:51 IST, October 17th 2024