अपडेटेड 8 July 2023 at 13:12 IST

आखिर भारतीय फैंस क्यों लगा रहे PM मोदी से गुहार- 'धोनी को मना लीजिए प्लीज, क्या है बांग्लादेशी खिलाड़ी से कनेक्शन

MS Dhoni Retirement: बांग्लादेश के सीनियर खिलाड़ी तमीम इकबाल ने प्रधानमंत्री के कहने पर रिटायरमेंट वापस लिया। ऐसे में फैंस पीएम मोदी से भी गुहार लगा रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Tamim Iqbal Retirement
Tamim Iqbal Retirement | Image: self

Tamim Iqbal Retirement: बांग्लादेश के सीनियर खिलाड़ी तमीम इकबाल ने रिटायरमेंट का ऐलान करने के 24 घंटे बाद ही अपना फैसला वापस ले लिया। उनके रिटारमेंट के ऐलान से पूरी दुनिया चौंक गई थी, जिसके बाद बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने उनसे संन्यास वापस लेने की अपील की और उन्होंने अपने संन्यास का फैसला वापस ले लिया।

यह देखकर धोनी के फैंस को भी ये आईडिया पसंद आ गया। उन्होंने पीएम मोदी से गुहार लगाना शुरू कर दिया कि आप भी धोनी के रिटायरमेंट के फैसले को रोक सकते हो।

Tamim Iqbal

आगे पढ़ेंः

  • तमीम इकबाल ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था
  • बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के अपील के बाद वापस लिया फैसला
  • धोनी के फैंस पीएम मोदी से भी कर रहे ऐसी ही अपील

पीएम शेख हसीना ने क्यों की संन्यास वापस लेने की अपील?

जानकारी मिली थी कि बांग्लादेश की टीम में आंतरिक राजनीति से तमीम नाराज चल रहे थे। ऐसे में उन्होंने फैसला लिया था कि वो क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। उन्होंने अपने संन्यास का ऐलान भी कर दिया था, जिसके कारण पूरी दुनिया को झटका लगा था। आपको बता दें कि इस साल एशिया कप और वनडे विश्व कप भी होने वाला है। ऐसे में बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने तमीम से बात की। बताया जा रहा है कि तमीम प्रधानमंत्री को ना नहीं कर सके और अपने संन्यास के फैसले को बदल दिया।

आईपीएल के दौरान धोनी ने दिए थे रिटायरमेंट के संकेत

आईपीएल के आखिरी मैच में धोनी ने एक बार फिर रिटायरमेंट के संकेत दिए थे। धोनी ने कहा था- 'आप मेरे रिटायरमेंट का जवाब ढूंढ रहे हो? अगर आप सोचें तो यह रिटायरमेंट के ऐलान का सबसे अच्छा मौका है, लेकिन इस साल मैं जहां-जहां गया, मुझे काफी प्यार और लगाव मिला। मुझे लगता है कि आसान यही है कि थैंक्यू कहकर मैं अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दूं। वहीं, मेरे लिए मुश्किल काम होगा कि मैं नौ महीने और कड़ी मेहनत करूं और कम से कम एक और सीजन के लिए आईपीएल में खेलने की कोशिश करूं। हालांकि, यह सब मेरी बॉडी पर निर्भर करता है। इसका निर्णय लेने में 6-7 महीने का वक्त लगेगा। यह मेरे फैंस के लिए मेरी तरफ से गिफ्ट होगा। यह मेरे लिए आसान नहीं है, लेकिन इतना प्यार और लगाव मिला है कि मुझे इसके लिए कुछ करने की जरूरत महसूस हो रही है।'

Advertisement

धोनी के इस बयान के कई मायने निकाले गए थे। ज्यादातर लोगों का कहना था कि धोनी ने फैंस को एक और साल का गिफ्ट दिया है। वहीं, कुछ लोग ये भी कह रहे थे कि धोनी ने फाइनल नहीं किया है कि वो अगले आईपीएल में खेलेंगे या नहीं। उन्होंने वक्त मांगा है। ऐसे में फैंस पीएम मोदी से गुहार लगा रहे हैं कि वो धोनी को रिटायरमेंट लेने से रोक लें।

यह भी पढ़ेंः Threads App से जुड़ते ही अश्विन ने जो बात कही, Elon Musk का दिल जरूर दुखा होगा!

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 8 July 2023 at 12:44 IST