Advertisement

अपडेटेड 8 June 2025 at 18:37 IST

WTC Final Live Streaming: भारत में कब और कहां देखें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला? पूरी जानकारी

WTC Final: पिछले दो सालों तक लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने WTC के फाइनल में जगह बनाई है। पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम डिफेंडिंग चैंपियन है और उनकी नजर एक बार फिर टेस्ट में बादशाहत हासिल करने पर रहेगी। हालांकि, साउथ अफ्रीकी टीम भी कंगारुओं को कड़ी चुनौती देने के लिए तैयार हैं।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement
when and where to watch wtc final between Australia and south Africa in india world test championship
when and where to watch wtc final between Australia and south Africa | Image: ICC/X

WTC Final Live Streaming In India: आईपीएल 2025 के खत्म होने के बाद क्रिकेट फैंस के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है क्योंकि फिलहाल कोई रोमांचक क्रिकेट एक्शन नहीं है। उन तमाम फैंस के लिए गुड न्यूज है। 11 से 15 जून तक ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2023-25) का फाइनल मैच खेला जाएगा।

पिछले दो सालों तक लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने WTC के फाइनल में जगह बनाई है। पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम डिफेंडिंग चैंपियन है और उनकी नजर एक बार फिर टेस्ट में बादशाहत हासिल करने पर रहेगी। हालांकि, साउथ अफ्रीकी टीम भी कंगारुओं को कड़ी चुनौती देने के लिए तैयार हैं।

कब और कहां खेला जाएगा WTC का फाइनल?

WTC के इस सीजन का फाइनल मैच 11-15 जून तक साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। ये महामुकाबला 'क्रिकेट का मक्का' यानी लॉर्ड्स में खेला जाएगा। पिछले दो सालों से भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन दोनों बार चैंपियन बनने का ख्वाब टूट गया। अभी तक WTC के दो सीजन हुए हैं। पहले में न्यूजीलैंड ने बाजी मारी और दूसरे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था।

भारत में कितने बजे से देख सकेंगे WTC फाइनल?

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 11 जून से भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 3 बजे होगा।

Image

भारत में कहां देखें लाइव?

WTC (2023-2025) का फाइनल मैच भारत में स्टारस्पोर्ट्स चैनल पर प्रसारित होगा। वहीं, जियोहॉटस्टार पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होगी।

WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम

WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, कैमरून ग्रीन, ब्यू वेबस्टर, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन, मैट कुहनेमैन।

WTC फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका की टीम: टोनी डी जोरजी, रयान रिकेल्टन, एडन माक्ररम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन, वियान मुल्डर, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, डेन पैटरसन, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी

इसे भी पढ़ें: मुझे थप्पड़ मारना चाहिए था... जिस शशांक सिंह पर आगबबूला हुए थे श्रेयस अय्यर, IPL खत्म होते ही उन्होंने क्या कह दिया?

पब्लिश्ड 8 June 2025 at 18:37 IST