अपडेटेड 17 October 2025 at 10:52 IST

Test Twenty: क्रिकेट में आएगा नया ट्विस्ट! एक ही मैच में टेस्ट और T20 का तड़का, क्या है इस फॉर्मेट का नियम?

Test Twenty Rules: अब क्रिकेट में एक और फॉर्मेट को लाने की तैयारी चल रही है। इसमें टेस्ट के साथ-साथ टी20 का तड़का भी देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं कि टेस्ट ट्वेंटी का मकसद क्या है और इसके नियम क्या रहेंगे।

Follow : Google News Icon  
what is test twenty cricket fourth format ready to launch know test twenty format rules
टेस्ट ट्वेंटी क्रिकेट के नियम | Image: BCCI.TV

Test Twenty: क्रिकेट का रोमांच और बढ़ने वाला है, जहां एक ऐसे फॉर्मेट को लॉन्च करने की तैयारी है, जिसमें टेस्ट और T20 दोनों का तड़का देखने को मिलेगा। मौजूदा समय में क्रिकेट में तीन फॉर्मेट हैं- टेस्ट, वनडे और टी20। इसके अलावा दो और फॉर्मेट में भी देखने को मिलते हैं। 'द हंड्रेड' लीग 100-100  गेंदों वाला टूर्नामेंट है और एक है टी20। अब क्रिकेट में एक और फॉर्मेट की एंट्री होने जा रही है।

अब क्रिकेट में एक और फॉर्मेट को लाने की तैयारी चल रही है। इसमें टेस्ट के साथ-साथ टी20 का तड़का भी देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं कि टेस्ट ट्वेंटी का मकसद क्या है और इसके नियम क्या रहेंगे।

टेस्ट ट्वेंटी क्रिकेट के नियम

यह प्रारूप 13 से 19 वर्ष की आयु के युवा क्रिकेटरों के लिए है, जिसमें टीमें 20-20 ओवर की चार पारियां खेलेंगी। मैच सफेद कपड़ों में लाल गेंद से खेले जाएंगे और एक ही दिन में होंगे। टूर्नामेंट में दोनों फॉर्मेट को बेहतर ढंग से एक साथ लाने के लिए कुछ नियमों में बदलाव किए जाएंगे। प्रत्येक टीम मैच में एक बार चार ओवर का पावरप्ले ले सकती है और पहली पारी में 75 या उससे अधिक रन की बढ़त होने पर फॉलो-ऑन लागू कर सकती है। पूरे मैच में अधिकतम पांच गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जा सकता है, और प्रत्येक गेंदबाज अधिकतम आठ ओवर ही गेंदबाजी कर सकता है।

गुरुवार को प्रारूप लॉन्च के अवसर पर टेस्ट ट्वेंटी के फाउंडर गौरव बहिरवानी ने कहा कि हमने टेस्ट क्रिकेट को टी-20 के साथ मिलाकर एक ऐसे प्रारूप में ढाल दिया है, जो आज की पीढ़ी को वह सब कुछ देता है जिसकी उन्हें चाहत है। अगर आप चारों ओर देखें, तो युवा क्रिकेटरों को एक साथ लाने के लिए कोई एक एकीकृत मंच नहीं है। हर देश की अपनी व्यवस्था होती है, लेकिन आपने कभी 13 से 19 साल के बच्चों को एक ही फ्रैंचाइजी के हिस्से के रूप में एक साथ खेलते नहीं देखा होगा। आईपीएल जैसा बहुसांस्कृतिक माहौल बच्चों के लिए क्रिकेट की दुनिया में एक शानदार नया परिचय होगा।

Advertisement

टेस्ट ट्वेंटी में डिविलियर्स-हरभजन का क्या रोल?

बता दें कि वेस्टइंडीज के पूर्व महान कप्तान क्लाइव लॉयड, मैथ्यू हेडन, एबी डिविलियर्स और हरभजन सिंह सभी टेस्ट ट्वेंटी सलाहकार बोर्ड के सदस्य हैं, और उन्होंने नए प्रारूप की संभावना पर अपनी खुशी व्यक्त की, जो प्रारूपों और खेल की नई पीढ़ियों के बीच एक सेतु का काम करेगा।

इसे भी पढ़ें: विराट कोहली ने लंदन में बसाया घर, क्या इस वजह से बड़े भाई के नाम कर दी करोड़ों की प्रॉपर्टी? जानें सच

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 17 October 2025 at 10:52 IST