अपडेटेड 3 March 2025 at 17:36 IST

IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में बारिश बनेगी विलेन? रद्द हुआ मैच तो कौन खेलेगा फाइनल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और ऑस्ट्रेलिया का सफर एक जैसा रहा है। दोनों टीम जीत के रथ पर सवार है और इसलिए दुबई में हाई वोल्टेज मैच होने की पूरी उम्मीद है।

Follow : Google News Icon  
what happenes if ind vs aus semifinal match washed out in reserve day who will play champions trophy final
दुबई में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच | Image: X

India vs Australia Semifinal, Dubai Weather: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया है। ग्रुप स्टेज के बाद अब 4 टीमें सेमीफाइनल में जलवा दिखाने को बेताब हैं। मंगलवार, 4 मार्च को दुबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में अभी तक 3 मुकाबले बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं, इसलिए फैंस ये जानने को बेकरार हैं कि दुबई में मौसम कैसा है। फैंस के मन में ये भी सवाल है कि अगर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में बारिश विलेन बनती है तो क्या होगा? आइए इससे जुड़ी पूरी जानकारी देते हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और ऑस्ट्रेलिया का सफर एक जैसा रहा है। दोनों टीम जीत के रथ पर सवार है और इसलिए दुबई में हाई वोल्टेज मैच होने की पूरी उम्मीद है। रोहित एंड कंपनी के दिमाग में 19 नवंबर, 2023 को हुआ वर्ल्ड कप फाइनल भी होगा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने करोड़ों भारतीयों का सपना चकनाचूर कर दिया था। सेमीफाइनल मैच से पहले आइए जानते हैं कि 4 मार्च को दुबई में मौसम कैसा रहेगा।

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में बारिश बनेगी विलेन?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मंगलवार, 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। फैंस के लिए राहत की बात ये है कि मंगलवार को दुबई में बारिश होने की संभावना नहीं है। हालांकि, शाम में आसमान में थोड़े बादल छाए रहेंगे, लेकिन मौसम रिपोर्ट के अनुसार बारिश होने का चांस नहीं है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान दिन में धूप खिली रहेगी और तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा।

दोनों सेमीफाइनल के लिए है रिजर्व डे

जानकारी के लिए बता दें कि आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दोनों सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा है। अगर पहले सेमीफाइनल में बारिश खलल डालती है तो ये मुकाबला अगले दिन यानि 5 मार्च को शिफ्ट कर दिया जाएगा।

Advertisement

रद्द हुआ मैच तो कौन खेलेगा फाइनल?

वैसे तो भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान बारिश होने की संभावना कम है, लेकिन अगर बारिश विलेन बनती है और रिजर्व डे के दिन भी खेल नहीं हो पाता है तो टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बना लेगी क्योंकि भारत ने अपने ग्रुप में टॉप किया है, वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया नंबर-2 पर रही थी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया टीम: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन, सीन एबॉट, एरोन हार्डी, तनवीर सांघा, कूपर कोनोली

इसे भी पढ़ें: 'मुझे लगता है ऑस्ट्रेलिया...' माइकल वॉन ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन जीतेगा चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 3 March 2025 at 17:36 IST