अपडेटेड 3 March 2025 at 16:07 IST
'मुझे लगता है ऑस्ट्रेलिया...' माइकल वॉन ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन जीतेगा चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया पहली बार वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। ये मुकाबला 4 मार्च को दुबई में खेला जाएगा।
- खेल समाचार
- 3 min read

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है। रविवार को रोहित शर्मा एंड कंपनी ने आखिरी ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड को 44 रन से हराकर टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगाई। अब 4 मार्च को दुबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया पहली बार वनडे में कंगारुओं के खिलाफ खेलेगी। इस मुकाबले को लेकर दुनियाभर के फैंस का जोश हाई है।
अहम मैच से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि दुबई में टीम इंडिया दमदार खेल दिखा रही है, लेकिन सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ा मुकाबला है।
माइकल वॉन ने की बड़ी भविष्यवाणी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से इंग्लैंड की टीम तो ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। जोस बटलर की अगुवाई वाली टीम को तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा। अब पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन भारतीय फैंस को डराने वाली भविष्यवाणी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया वो टीम है जो भारत को पटखनी दे सकती है।
माइकल वॉन ने अपने X अकाउंट पर लिखा, ''जो भी भारत को हराएगा, वो खिताब जीतेगा। मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया ही वो टीम है जो उन्हें हरा सकती है, लेकिन दुबई की पिच भारतीय टीम को मदद करेगी, इसलिए मुझे संदेह है।''
Advertisement
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एक तरफ टीम इंडिया को ट्रॉफी जीतने का दावेदार भी मान रहे हैं, लेकिन उनका ये भी मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को हरा सकती है।
ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया
19 नवंबर, 2023। ये वो तारीख है जिसे हर भारतीय क्रिकेट फैंस कभी याद नहीं करना चाहता है, लेकिन अब टीम इंडिया के पास इतिहास रचने के अलावा बदला लेने का भी सुनहरा मौका है। वर्ल्ड कप फाइनल के बाद पहली बार दोनों टीमें वनडे में आमने-सामने होंगी। देखना दिलचस्प होगा कि कौन बाजी मारता है और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की करता है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच मंगलवार, 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
Advertisement
भारत और ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा
ऑस्ट्रेलिया टीम: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन, सीन एबॉट, एरोन हार्डी, तनवीर सांघा, कूपर कोनोली
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 3 March 2025 at 16:07 IST