अपडेटेड 22 February 2025 at 17:27 IST

भारत-पाक मैच से पहले गरमाया माहौल, वसीम अकरम ने LIVE शो में उड़ाया विराट कोहली का मजाक, VIDEO वायरल

भारत-पाक मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने विराट कोहली का लाइव शो में मजाक उड़ाया। ये वीडियो वायरल हो रहा है।

Follow : Google News Icon  
wasim akram makes fun of virat kohli on live show ahead of india vs pakistan match
वसीम अकरम ने उड़ाया कोहली का मजाक | Image: pti

India Pakistan Match: इंतजार की घड़ी समाप्त होने वाली है। अब से ठीक 21 घंटे बाद दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला जाएगा। दुनियाभर के क्रिकेट फैंस इस हाई वोल्टेज मैच को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं। भारत-पाक मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का मजाक उड़ा रहे हैं। अकरम ने भले ही मजाकिया अंदाज में कोहली के मजे लिए, लेकिन भारतीय फैंस को ये बात पसंद नहीं आई। आइए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विराट कोहली की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में वो सिर्फ 22 रन बनाकर आउट हो गए। दिक्कत की बात ये है कि कोहली एक बार फिर लेग स्पिनर का शिकार बने। भारत-पाक मैच से पहले पाकिस्तान में ब्रॉडकास्ट होने वाले शो 'ड्रेसिंग रूम' में जब एंकर ने वसीम अकरम से विराट कोहली के बारे में बात करने को कहा गया तो उन्होंने दिलचस्प जवाब दिया।

वसीम अकरम ने उड़ाया कोहली का मजाक

'ड्रेसिंग रूम' शो पर जब एंकर ने वसीम अकरम से विराट कोहली के बारे में बात करने को कहा तो पूर्व पाक क्रिकेटर ने हंसते हुए जवाब दिया, ''अगर कोहली के बारे में बात करनी है तो स्टारस्पोर्ट्स देख लें। वो ये नहीं बता रहे हैं कि बाकी खिलाड़ी भी हैं टीम में, वो सिर्फ कोहली की बात कर रहे हैं।''

पाकिस्तान के खिलाफ ODI में विराट कोहली का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अभी तक 16 मैच खेले हैं। 52.15 की औसत और 100.29 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए उन्होंने 678 रन बनाए हैं। विराट कोहली का उच्चतम ODI स्कोर भी पाकिस्तान के खिलाफ आया था, जब उन्होंने एशिया कप में 183 रनों की शानदार पारी खेली थी।

Advertisement

पाकिस्तान के इस गेंदबाज से कोहली को खतरा

वैसे तो पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार रहा है, लेकिन मौजूदा फॉर्म को देखते हुए 23 फरवरी को दुबई में होने वाले मैच में पाक लेग स्पिनर अबरार अहमद कोहली के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। पिछले 5 मैचों में कोहली 5 बार लेग स्पिनर का शिकार बन चुके हैं। देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय स्टार इस कमजोरी से कैसे पार पाते हैं। 

इसे भी पढ़ें: लाहौर में ब्लंडर... पाकिस्तान के दिमाग में घुसा हिंदुस्तान, ENG-AUS मैच में बजा भारतीय राष्ट्रीय गान, VIDEO वायरल

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 22 February 2025 at 17:27 IST