अपडेटेड 22 February 2025 at 15:55 IST
लाहौर में ब्लंडर... पाकिस्तान के दिमाग में घुसा हिंदुस्तान, ENG-AUS मैच में बजा भारतीय राष्ट्रीय गान, VIDEO वायरल
लाहौर में अजूबा देखने को मिला। इंग्लैंड का राष्ट्रीय गान के बदले गद्दाफी स्टेडियम में इंडियन नेशनल एंथम गूंज उठा। जोस बटलर के तो होश उड़ गए।
- खेल समाचार
- 2 min read

Indian National Anthem before ENG vs AUS Match: कौन कहता है कि पाकिस्तान वाले भारत से प्यार नहीं करते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया मैच खेलने पाक नहीं पहुंची है, लेकिन लगता है मेजबान उन्हें कुछ ज्यादा ही मिस कर रहे हैं। शनिवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ग्रुप-बी का मैच खेला जा रहा है। इस अहम मुकाबले से पहले लाहौर के स्टेडियम में कुछ ऐसा हुआ जो आज से पहले शायद ही किसी आईसीसी टूर्नामेंट में हुआ होगा।
ICC टूर्नामेंट में ये नियम है कि मैच शुरू होने से पहले गेम में हिस्सा लेने वाले दोनों देशों का राष्ट्रीय गान बजता है। मगर शनिवार को लाहौर में अजूबा देखने को मिला। इंग्लैंड का राष्ट्रीय गान के बदले गद्दाफी स्टेडियम में इंडियन नेशनल एंथम गूंज उठा। इंग्लिश टीम के कप्तान जोस बटलर के तो होश उड़ गए। उन्हें एक सेकेंड के लिए यकीन ही नहीं हुआ कि आखिर चल क्या रहा है। भारी गलती के बाद आयोजकों ने तुरंत इसे बंद किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सोशल मीडिया पर ये वीडियो आग की तरह फैल रहा है और दुनियाभर में पाकिस्तान का मजाक बनाया जा रहा है।
इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैच में भारतीय राष्ट्र गान
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि इंग्लैंड के खिलाड़ी अपना राष्ट्रीय गान सुनने के लिए तैयार थे। कैमरे का फोकस इंग्लिश कप्तान जोस बटलर पर था। लेकिन, तभी 'भारत भाग्य विधाता' की आवाज आई और सबके होश उड़ गए। दिलचस्प बात ये है कि जैसे ही इंडियन नेशनल एंथम बजा, उस समय इंग्लैंड का झंडा दिखाया जा रहा था। इस वीडियो को देखकर भारतीय फैंस तो बिल्कुल शिकायत नहीं करेंगे, लेकिन दुनियाभर में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की खिल्ली उड़ाई जा रही है।
लाहौर में इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया की टक्कर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के चौथे मैच में इंग्लैंड का सामना ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है। स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की शुरुआत तो तेज हुई लेकिन उन्होंने रन बनाने के चक्कर में दो विकेट जल्दी खो दिए। ओपनर फिलिप सॉल्ट और जेमी स्मिथ आउट हो चुके हैं। अभी क्रीज पर अनुभवी जो रूट और बेन डकेट मौजूद हैं। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 114 रन बना लिए हैं।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 22 February 2025 at 15:55 IST