अपडेटेड 25 February 2025 at 10:39 IST
कितने केले खाए... वसीम अकरम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को किया बेइज्जत, जिससे तुलना की वो सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान
पाकिस्तान टीम के शर्मनाक प्रदर्शन को देखकर पूर्व पाक खिलाड़ियों में खासा आक्रोश दिख रहा है। इस दौरान वसीम अकरम ने खिलाड़ियों की तुलना एक अजीब चीज से कर डाली।
- खेल समाचार
- 2 min read

Wasim Akram troll Pakistan Team: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) में पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन के कारण उनपर लगातार जुबानी हमले हो रहे हैं। इस दौरान भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) मैच के दौरान पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम ने अपने खिलाड़ियों की तुलना एक ऐसी चीज से कर डाली जिसे सुनकर आ भी हैरान रह जाएंगे।
पूर्व पाकिस्तानी पेसर वसीम अकरम (Wasim Akram) भारत से मिली हार के बाद पाक टीम के खिलाड़ियों पर जमकर बरसे। वसीम ने मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) की पाकिस्तान टीम की तुलना बंदर से कर डाली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के कारण फैंस में काफी गुस्सा भरा हुआ है।
वसीम अकरम ने किससे की पाकिस्तान टीम की तुलना?
वसीम अकरम (Wasim Akram) ने भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान हुए एक वाक्ये का उदाहरण देते हुए पाक खिलाड़ियों की तुलना बंदर से की। वसीम अकरम ने बताया कि पहला या दूसरा ड्रिंक्स ब्रेक था। उस दौरान मैदान पर केले से भरी एक बड़ी ट्रे मैदान पर आई। वसीम अकरम ने आगे कहा कि इतने केले तो बंदर नहीं खाते, जितने वो खा रहे हैं।
वसीम अकरम (Wasim Akram) के साथ शो में वकार युनूस के अलावा दो भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा और निखिल चोपड़ा भी मौजूद थे। अकरम ने बताया कि वो जब खेलते थे, और अगर इतने केले खाते हुए उन्हें इमरान खान देख लेते तो वहीं पर क्लास लगा देते।
Advertisement
पाकिस्तान टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल से बाहर
आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम का आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल से पत्ता लगभग कट चुका है। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में शुरुआती दो मुकाबले में लगातार गंवा चुकी है। जिसके चलते अब पाकिस्तानी टीम की सेमीफाइनल जाने की सारी उम्मीदें मर चुकी है। न्यूजीलैंड ने पहले पाक को 60 रनों से हराया इसके बाद भारत ने रही-सही कसर पूरी कर दी। भारत-पाकिस्तान मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने रिजवान की टीम को 6 विकेट से धोया।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 25 February 2025 at 10:39 IST