अपडेटेड 25 February 2025 at 08:07 IST

भारत से मिली हार पचा नहीं पा रहा पाकिस्तान, जल्द ही कोई बड़ा खिलाड़ी करेगा संन्यास का ऐलान! पूर्व दिग्गज ने किया खुलासा

Champions Trophy में भारत से मिली हार के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बारे में एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि जल्द ही कोई बड़ा खिलाड़ी संन्यास लेने वाला है।

Follow : Google News Icon  
Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team | Image: PTI

Champions Trophy, IND vs PAK: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 6 दिन के अंदर पाकिस्तान का टिकट इस टूर्नामेंट से कट चुका है। भारत से मिली करारी हार के बाद से पाकिस्तान ( Pakistan ) क्रिकेट टीम की सोशल मीडिया और हर जगह जमकर थू-थू हो रही है।

इस बीच पाकिस्तान टीम से ऐसी खबरें सामने आ रही है कि जल्द ही टीम का कोई सीनियर खिलाड़ी संन्यास लेने वाला है। ये खबर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर, कोच और सेलेक्टर रह चुके राशिद लतीफ के हवाले से सामने आ रही है। क्या है पूरा मुद्दा, आइए जानते हैं-

कौन सा पाकिस्तानी खिलाड़ी लेने वाला है संन्यास?

दुबई में 23 फरवरी को भारत से मिली करारी हार के बाद से राशिद लतीफ भारत और पाक मैच एनालिसिस के लिए पाकिस्तानी टीवी  के शो ‘हारना मना है’ पर पहुंचे हुए थे। इस दौरान शो पर अहमद शहजाद और मोहम्मद आमिर भी पहुंचे थे। तभी शो के होस्ट ताबिश हाशमी ने बताया कि राशिद लतीफ के पास एक बहुत बड़े पाकिस्तान क्रिकेटर के संन्यास की खबर मौजूद है। हालांकि, उन्होंने किसी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया और कहा कि किसी कारण से कुछ दिन बाद इस खबर को ब्रेक किया जाएगा।

राशिद लतीफ हुए नाराज

हालांकि होस्ट ताबिश हाशमी के इस खुलासा के बाद से पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा, ‘आज से आपको रात को कोई भी मैसेज नहीं करूंगा।’ इस वीडियो के वायरल होन के साथ क्रिकेट जगत में बड़ी उथल-पुथल मच गई है। अब ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि कौन सा खिलाड़ी संन्यास लेने वाला है?

Advertisement

चैपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हुआ पाकिस्तान

चैपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के हाथों करारी हार झेलने के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ भी दूसरे पाकिस्तानी फैन्स की तरह आहत हैं। भारत से हार के साथ ही पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल खेलने का सपना चकनाचूर हो चुका है। आपको बता दें कि पाकिस्तान ने 2017 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में खिताब अपने नाम किया था। 

ये भी पढ़ें- ड्रेसिंग रूम में अल्लाह का कलमा और मैदान पर साजिश? कोहली का शतक रोकने के लिए पाकिस्तान का गंदा खेल!

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 25 February 2025 at 07:41 IST