अपडेटेड 24 February 2025 at 16:08 IST
ड्रेसिंग रूम में अल्लाह का कलमा और मैदान पर साजिश? कोहली का शतक रोकने के लिए पाकिस्तान का गंदा खेल!
India vs Pakistan: पाकिस्तान की ये साजिश काम नहीं आ सकी क्योंकि विराट कोहली ने चौका लगाकर भारत को जीत भी दिलाई और अपना शतक भी पूरा किया।
- खेल समाचार
- 3 min read

India vs Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। बांग्लादेश के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी ने पाकिस्तान की भी धज्जियां उड़ाते हुए टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल की। रविवार को दुबई में पाक के खिलाफ मैच में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, जब वो शतक के करीब पहुंचे तो मैदान पर दिलचस्प ड्रामा देखने को मिला।
विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच हुए शकतीय साझेदारी से भारत की जीत तो पक्की हो गई थी, लेकिन करोड़ों फैंस बस विराट कोहली के शतक का इंतजार कर रहे थे। जब टीम इंडिया को जीत के लिए 17 रनों की दरकार थी तब कोहली अपने 51वें ODI शतक से 13 रन दूर थे। इसके बाद पाकिस्तान ने उनकी सेंचुरी नहीं पूरे होने की साजिश की। शाहीन अफरीदी ने अगले ओवर में वाइड पर वाइड फेंकना शुरू कर दिया और खेल भावना की धज्जियां उड़ा दी।
कोहली को फिर भी नहीं रोक पाया पाकिस्तान
कहते हैं ना कि भगवान भी हमेशा उसी की मदद करता है, जो मेहनत और अपनी मदद खुद करना जानता है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली के साथ यही हुआ। ऐसा लगा कि मानो पूरी कायनात उनका शतक पूरा कराने में जुट गई। 42वें ओवर में शाहीन अफरीदी ने 3 वाइड फेंके, रिजवान भी इस साजिश का हिस्सा बने और उन्होंने भी बाय के रूप में एक रन दिया। हालांकि, पाकिस्तान की ये साजिश काम नहीं आ सकी क्योंकि विराट कोहली ने चौका लगाकर भारत को जीत भी दिलाई और अपना शतक भी पूरा किया।
ड्रेसिंग रूम में कलमा और मैदान पर साजिश?
भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान एक और वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ड्रेसिंग रूम में हाथ में कुछ लिए हुए थे। जब स्टारस्पोर्ट्स चैनल पर कमेंट्री के दौरान आकाश चोपड़ा ने पूर्व पाक खिलाड़ी वहाब रियाज से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि रिजवान हाथ में अल्लाह का कलमा लिए हुए हैं। इसके बाद पूर्व भारतीय स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना ने भी कह दिया कि उधर रोहित शर्मा भी महामृत्युंजय मंत्र पढ़ रहे होंगे।
Advertisement
खैर, यहां सवाल ये खड़ा होता है कि एक तरफ पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ड्रेसिंग रूम में अल्लाह का कलमा पढ़ते दिखे। इसमें कुछ गलत बात नहीं है, लेकिन जब विराट कोहली शतक के करीब थे और उनके गेंदबाजों में उन्हें आउट करने की काबिलियत नहीं थी तो पाक खिलाड़ियों ने शतक रोकने के लिए वाइड गेंद फेंकने की साजिश रची, लेकिन वो कोहली को शतक पूरा करने से नहीं रोक सके।
इसे भी पढ़ें: हम वफा कर के भी तन्हा रह गए... पाकिस्तान की हार के बाद छलका शोएब मलिक का दर्द, सानिया के पूर्व पति का VIDEO वायरल
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 24 February 2025 at 16:08 IST