sb.scorecardresearch

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 इन सहयोगियों के साथ

Camlin

पब्लिश्ड 22:24 IST, February 3rd 2025

Champions Trophy के लिए चुनी गई पाकिस्तानी टीम के इस खिलाड़ी पर वसीम अकरम ने निकाली भड़ास, कह डाली ये बड़ी बात

Champions Trophy के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड घोषित हो चुका है। पाकिस्तान के लिए स्क्वॉड घोषित होने के बाद से पूर्व दिग्गज वसीम अकरम कुछ नाखुश नजर आए।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Wasim Akram blasts on Faheem Ashraf Selection for champions trophy in Pakistan Squad
Wasim Akram blasts on Faheem Ashraf Selection for champions trophy in Pakistan Squad | Image: Cricket australia and X

Champions Trophy: डिफेंडिंग चैंपियंस पाकिस्तान टीम का स्क्वॉड चैंपियंस ट्रॉफी के लिए घोषित हो चुका है। पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में खेलेगी। पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वॉड घोषित होने के बाद से पूर्व दिग्गज वसीम अकरम कुछ नाखुश नजर आए।  

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तानी स्क्वॉड को देखे तो पता चलेगा कि सिर्फ एक स्पिनर को चुना गया है। अकरम ने इस बात से भी आपत्ति जताई है। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के ऑलराउंडर फहीम अशरफ के सिलेक्शन पर भी सवाल उठाए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होना है और पहला मुकाबला पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है।

फहीम अशरफ के चयन से खुश नहीं वसीम अकरम

चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में वसीम अकरम ने सबसे ज्यादा हैरानी फहीम अशरफ के चयन पर हुई है। वसीम अकरम ने कहा, 'जिस टीम की घोषणा की गई मैंने उसे अभी ठीक से देखा भी नहीं है। हालांकि, जिनमें से कुछ नाम के बारे में मैंने सुना या देखा है उदाहरण के लिए फहीम अशरफ टीम में है, लेकिन पिछले 20 मैचों में उनकी गेंदबाजी की औसत को देखेंगे तो वह 100 है और बल्लेबाजी का औसत सिर्फ 9 है, उसे अचानक से टीम में किस आधार पर जगह मिल गई है।'

टीम कॉम्बिनेशन पर भी उठाए सवाल

इसके साथ ही पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम ने टीम कॉम्बिनेशन को लेकर भी आपत्ति जताई है। वसीम अकरम का कहना है, 'हम चैंपियंस ट्रॉफी में सिर्फ एक प्रॉपर स्पिनर के साथ उतरेंगे। भारत ने अपने स्क्वॉड में तीन से चार स्पिनर शामिल किए हैं, जिसका कोई तो कारण है। खैर, अब पाकिस्तान टीम सिलेक्ट हो चुकी है और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।'' चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा।

Uploaded image

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान स्क्वॉड

मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमां, सलमान अली आगा, सऊद शकील, कामरान गुलाम, खुशदिल शाह, तैयब ताहिर, उस्मान खान, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, अबरार अहमद, हारिस राऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन।

ये भी पढ़ें- Champions Trophy: पाकिस्तान से 10 गुना ज्यादा महंगा है भारत के मैच का टिकट, जानें कीमत

अपडेटेड 22:32 IST, February 3rd 2025