अपडेटेड 13 May 2025 at 16:14 IST
इंग्लैंड दौरे की तैयारी कर रहे थे विराट, 4-5 शतक लगाना चाहते थे कोहली; फिर क्या हुआ जो अचानक लिया टेस्ट संन्यास? कोच हैरान
Virat Kohli Retires from Test: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सोमवार, 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। दिल्ली कोच सरनदीप सिंह ने बताया कि कोहली अगले महीने होने वाले इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी कर रहे थे।
- खेल समाचार
- 3 min read

Virat Kohli Retires from Test: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 12 मई, 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। 7 मई को रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था जिसके पांच दिन बाद ही विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
इस बीच दिल्ली रणजी टीम के कोच सरनजीत सिंह ने विराट कोहली के बारे में कुछ ऐसा खुलासा किया जिसे सुनकर ये बिल्कुल नहीं लग रहा कि कोहली पहले से संन्यास के मूड में थे। सरनजीत सिंह ने बताया कि विराट कोहली इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहे थे और इस सीरीज के दौरान वे 4-5 शतक लगाना चाहते थे।
बीजीटी हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने खेला था डोमेस्टिक क्रिकेट
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया की 3-1 से हार के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली के प्रदर्शन की जमकर आलोचना हुई थी। जिसके बाद से बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों के लिए कड़ी गाइडलाइन जारी की थी और कहा था कि सभी को घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। जिसके बाद से विराट कोहली ने दिल्ली रणजी और रोहित शर्मा ने मुंबई रणजी की ओर से मुकाबला खेला था।
दिल्ली कोच ने किया हैरान करने वाला खुलासा
दिल्ली रणजी के कोच सरनदीप सिंह की उस समय विराट कोहली से बात हुई और उसी समय उन्होंने कोहली से इंग्लैंड दौरे के बारे में बात की थी। उस समय कोहली ने सरनदीप सिंह से कहा था कि वे 2018 के इंग्लैंड दौरे को दोहराना चाहते हैं और एक बार फिर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 4-5 शतक लगाना चाहते हैं।
Advertisement
इंग्लैंड दौरे की तैयारी कर रहे थे कोहली
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास से हैरान सरनदीप सिंह ने बताया कि,
‘विराट कोहली जब इस साल जनवरी में रणजी मैच खेलने आए तो इंग्लैंड दौरे को लेकर उनका प्लान तैयार था। मैंने उनसे इस बारे में बात की थी। मैंने उनसे पूछा था कि क्या वे भारत-इंग्लैंड सीरीज की तैयारी के लिए काउंटी क्रिकेट खेलेंगे। इस पर उन्होंने कहा था कि मैं इंग्लैंड में इंडिया ए के 2 मैच खेलूंगा। मैं इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में 4-5 शतक लगाना चाहता हूं, जैसा मैंने 2018 में किया था।’
कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा
सरनदीप सिंह की इस बात को सुनकर ऐसा लग रहा है कि विराट कोहली इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अपना 2018 वाला प्रदर्शन दोहराना चाहते थे पर शायद उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और उन्होंने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। अब विराट कोहली सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते नजर आएंगे।
Advertisement
भारत का इंग्लैंड दौरा
- पहला टेस्ट: 20 जून- 24 जून, हेडिंग्ले
- दूसरा टेस्ट: 2 जुलाई-6 जुलाई, एजबेस्टन
- तीसरा टेस्ट: 10 जुलाई-14 जुलाई, लॉर्ड्स
- चौथा टेस्ट: 23 जुलाई- 27 जुलाई, एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड
- पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई- 4 अगस्त, ओवल
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 13 May 2025 at 16:13 IST