अपडेटेड 11 May 2025 at 23:37 IST

रोहित शर्मा के बाद आखिर क्यों बुमराह नहीं बनना चाहते टेस्ट कप्तान? कैप्टेंसी की रेस में इन 2 खिलाड़ियों का नाम सबसे आगे

Who will be India's Next Test Captain: रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा हुआ कि इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा?

Follow : Google News Icon  
Jasprit bumrah take himself out from India Test captaincy
Jasprit bumrah take himself out from India Test captaincy | Image: Instagram

Who will be India's Next Test Captain: 7 मई, 2025 की शाम को जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट से रिटायरमेंट की घोषणा की तो भारतीय फैंस को गहरा धक्का लगा। साथ ही साथ फैंस के मन में ये भी सवाल उठने लगा कि अगले महीने जून में इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा?

रोहित शर्मा के टेस्ट संन्यास के बाद से ऐसा माना जा रहा था कि उपकप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम की कमान संभालेंगे पर मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जसप्रीत बुमराह ने खुद को भारत की टेस्ट कैप्टेंसी से दूर कर लिया है। आखिर क्यों जसप्रीत बुमराह ने खुद को टेस्ट कप्तानी की रेस से दूर कर लिया? इसी के साथ अब कप्तानी की रेस में दो नामों के बीच रेस तेज हो गई है।

बुमराह ने क्यों कप्तानी से किया इंकार?

स्काई स्पोर्ट्स की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अगले टेस्ट कप्तान बनने की दौड़ से खुद को बाहर कर लिया है। बुमराह ने खुद को कप्तानी की दौड़ से बाहर करने के पीछे का कारण वर्कलोड मैनेजमेंट बताया है। वे इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान सभी पांच टेस्ट मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में टीम को एक ऐसे खिलाड़ी की जरुरत होगी जो सभी मैचों में टीम का प्रतिनिध्तव कर सके।

कप्तानी की लिस्ट में कौन सा नाम आगे?

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में घातक रूप से गेंदबाजी करते दिखे थे। नतीजा ये हुआ कि बुमराह आखिरी टेस्ट आते-आते पीछ की ऐंठन का शिकार हो गए जिसके चलते उनको आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी गंवानी पड़ी। मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि रोहित शर्मा के संन्यास के बाद अब शुभमन गिल और ऋषभ पंत इस पद के लिए सबसे आगे हैं।

Advertisement

भारत का इंग्लैंड दौरा

  • पहला टेस्ट: 20 जून- 24 जून, हेडिंग्ले
  • दूसरा टेस्ट: 2 जुलाई-6 जुलाई, एजबेस्टन
  • तीसरा टेस्ट: 10 जुलाई-14 जुलाई, लॉर्ड्स
  • चौथा टेस्ट: 23 जुलाई- 27 जुलाई, एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड
  • पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई- 4 अगस्त,ओवल

ये भी पढ़ें- कौन है वो शख्स? जिसके कहते ही संन्यास का फैसला बदल देंगे विराट कोहली? मनाने में लगी BCCI, जल्द होगी मीटिंग!

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 11 May 2025 at 23:37 IST