अपडेटेड 10 May 2025 at 23:36 IST
कौन है वो शख्स? जिसके कहते ही संन्यास का फैसला बदल देंगे विराट कोहली? मनाने में लगी BCCI, जल्द होगी मीटिंग!
Virat Kohli News: आईपीएल 2025 के बीच रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट की खबर से अभी तक फैंस उभर नहीं पाए थे कि अब खबरें आ रही हैं कि विराट कोहली भी इंडियन टेस्ट टीम से रिटायर होने वाले हैं।
- खेल समाचार
- 2 min read

Virat Kohli News: जून में होने वाले इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। अब मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को नोटिस दे दी है।
बीसीसीआई ने विराट कोहली को अपने टेस्ट रिटायरमेंट के फैसले के बारे में पुनर्विचार करने को कहा है। साथ ही साथ BCCI भारतीय क्रिकेट की एक दमदार पर्सनैलिटी को कोहली से बात करने के लिए भेजने वाली है जिससे ये उम्मीद की जा रही है कि कोहली अपना फैसला बदल दें।
कोहली से बात करने के लिए एक असरदार शख्स को बुलाया जाएगा
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से कहा है कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं। अब क्रिकबज की एक रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेटर के एक असरदार शख्स जल्द ही कोहली से मुलाकात कर उन्हें फैसला बदलने के लिए मनाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली का निराशाजनक प्रदर्शन
आपको बता दें कि आईपीएल और वनडे क्रिकेट में तो विराट कोहली का बल्ला जमकर रन बरसा रहा है पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में विराट कोहली के बल्ले से सिर्फ पर्थ टेस्ट में एक शतक देखने को मिला था और उसके बाद कोहली 7 बार एक ही पैटर्न से पूरी सीरीज में आउट हुए थे और कुछ खास प्रदर्शन भी नहीं कर पाए थे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन के चलते कोहली लगातार आलोचकों के निशाने पर थे।
Advertisement
कब रिलीज होगा टीम इंडिया का स्क्वॉड?
क्रिकबज की रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि कोहली के साथ ये मुलाकात इंग्लैंड दौरे के लिए टीम सिलेक्शन से ठीक पहले होगी। इंग्लैंड टूर के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड 23 मई को घोषित होगा। रिपोर्ट में ये दावा भी किया गया है कि जिस शख्स को विराट कोहली को मनाने के लिए चुना गया है, BCCI को उम्मीद है वो कोहली के फैसले को बदलने में सफल हो सकता है। अब ये शख्स कौन है? फिलहाल इसके बारे में किसी को पता नहीं है।
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड दौरे के लिए कब होगा टीम इंडिया का एलान?
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 10 May 2025 at 23:36 IST