अपडेटेड 10 May 2025 at 10:51 IST
विराट कोहली ने टेस्ट से संन्यास लेने का बना लिया मन? BCCI ने दी ये सलाह, इंग्लैंड सीरीज से पहले डबल झटका!
Virat Kohli Retirement News: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। एक मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Virat Kohli Retirement News: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। एक मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है। रिपोर्ट की मानें तो स्टार क्रिकेटर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले ही इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर देंगे। हाल ही में रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर फैंस को झटका दिया था।
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से कहा है कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं, लेकिन शीर्ष अधिकारियों ने उनसे इस फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा है।
विराट कोहली टेस्ट से लेंगे संन्यास?
इस समय विराट कोहली शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं। ऐसे में उनके संन्यास लेने की खबर सुनकर फैंस को करारा झटका लगा है। आईपीएल 2025 में RCB के स्टार बल्लेबाज ने 500 से अधिक रन बनाए हैं। T20I से रिटायरमेंट के बाद भी वो युवा खिलाड़ियों से कंधे से कंधे मिलाकर चल रहे हैं। आईपीएल 2025 में भी कोहली ऑरेंज कैप की रेस में चौथे नंबर पर हैं। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि कहीं विराट कोहली टेस्ट से रिटायरमेंट लेने में जल्दी तो नहीं कर रहे हैं? हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए सीरीज में वो बुरी तरह से संघर्ष करते दिखे थे। सबसे बड़ी दिक्कत ये थी कि विराट कोहली लगातार एक ही तरीके से आउट हो रहे थे।
BCCI ने दी पुनर्विचार करने की सलाह
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने अपना मन बना लिया है और बोर्ड को सूचित कर दिया है कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं। बीसीसीआई ने उनसे इस पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है क्योंकि इंग्लैंड का महत्वपूर्ण दौरा आने वाला है। उन्होंने अभी तक इस अनुरोध पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
Advertisement
विराट कोहली का टेस्ट करियर
विराट कोहली की गिनती दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में होती है। स्टार खिलाड़ी ने 2011 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में कोहली ने अब तक 123 मैच खेले हैं और 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक जड़े हैं।
बता दें कि अगर विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेंगे तो इंग्लैंड सीरीज से पहले फैंस के लिए ये डबल झटका होगा। इससे पहले रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट से रिटायर होने का फैसला लिया। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट शृंखला का आगाज 20 जून से होगा।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 10 May 2025 at 10:51 IST