अपडेटेड 9 May 2025 at 20:45 IST
भारत के साथ तनाव के बीच पाकिस्तान को UAE ने दिखाया ठेंगा, PSL की मेजबानी से किया इनकार, PCB को बड़ा झटका
Pakistan Premier League : UAE ने पाकिस्तान सुपर लीग की मेजबानी से इनकार कर दिया है। अब PSL के बाकी मैच दुबई में नहीं खेले जाएंगे।
- खेल समाचार
- 2 min read

UAE declines to host PSL : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते Pakistan Cricket Board (PCB) ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के बाकी बचे मैचों को दुबई में शिफ्ट करने का फैसला किया था। लेकिन अब UAE ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दे दिया है। UAE ने पाकिस्तान सुपर लीग की मेजबानी से इनकार कर दिया है। अब PSL के बाकी मैच दुबई में नहीं खेले जाएंगे।
इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 8 मई, 2025 को आपातकालीन बैठक के बाद लीग को दुबई में शिफ्ट करने का फैसला लिया था। इस बैठक में फ्रेंचाइजी मालिक और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया था। PCB ने PSL को शिफ्ट करने का फैसला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम सहित कई पाकिस्तानी शहरों पर हुए भारतीय ड्रोन हमलों के बाद लिया था। भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद पारिस्तान में डर का माहौल है। लेकिन अब सवाल उठ रहा है कि क्या PCB ने इतना बड़ा फैसला UAE से बात किए बिना ही ले लिया था?
पाकिस्तान छोड़ना चाहते थे खिलाड़ी
इससे पहले PCB ने बचे हुए मैचों को कराची में शिफ्ट करने का फैसला किया था, लेकिन विदेशी खिलाड़ी भारत की जवाबी कार्रवाई के चलते पाकिस्तान में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे थे। जिसके चलते PCB, PSL के बाकी 8 मैच दुबई में कराना चाहती थी। इसमें रावलपिंडी, मुल्तान और लाहौर में होने वाले मैच शामिल हैं। इसके अलावा विदेशी खिलाड़ियों, खासकर इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के क्रिकेटरों ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। PCB इसलिए भी डरा हुआ है, क्योंकि कुछ खिलाड़ी देश छोड़ने की योजना बना रहे हैं।
IPL सस्पेंड
इधर बीसीसीआई ने भी IPL 2025 को सस्पेंड करने का फैसला किया है। विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ये बड़ा निर्णय लिया है। बुधवार को पाकिस्तान की तरफ से हमले की नाकाम कोशिशों के बीच धर्मशाला में खेला गया पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला भी स्थगित कर दिया गया था। शुक्रवार को बीसीसीआई ने इमरजेंसी बैठक बुलाई। ऐसी रिपोर्ट सामने आई है कि भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण विदेशी खिलाड़ियों को घर भेजना बीसीसीआई के लिए पहली प्राथमिकता थी और यही वजह है कि आईपीएल 2025 को सस्पेंड कर दिया गया है।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 9 May 2025 at 18:39 IST