अपडेटेड 20 August 2024 at 18:40 IST
जिस खिलाड़ी को विराट कोहली ने दिखाया टीम से बाहर का रास्ता, क्या गंभीर देंगे खेलने का मौका?
करुण नायर ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की 7 पारियों 373 रन बनाए थे, जिसमें 303 रन सिर्फ एक इनिंग में और 6 पारियों में उन्होंने केवल 70 रन जड़े थे।
- खेल समाचार
- 3 min read

Karnataka Premier League: टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहला तिहरा शतक पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने किया था। इसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में करुण नायर (Karun Nair) ने तिहरा शतक जड़ा था। जिसके बाद से ऐसा लग रहा था कि उनकी टीम में जगह पक्की हो जाएगी।
लेकिन न तो करुण नायर अपनी फॉर्म को बरकरार रख पाए और न ही उनकी टीम में जगह फिक्स हो पाई। करुण नायर ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली टेस्ट सीरीज की 7 पारियों 373 रन बनाए थे, जिसमें 303 रन सिर्फ एक इनिंग के थे। यानी बाकी की 6 पारियों में उन्होंने केवल 70 रन जड़े थे।
महाराजा टी20 लीग में करुण नायर का शानदार प्रदर्शन
फिलहाल करुण नायर महाराजा टी20 लीग (Maharaja T20 League) में अपने विस्फोटक अंदाज में नजर आ रहे हैं। मैसुरू वॉरियर्स की ओर से खेलते हुए करुण ने मैंगलोर ड्रैगंस के खिलाफ 9 छक्के और 13 चौके की मदद से मात्र 48 गेंदों में ही 124 रन कूट डाले। इस धुआंधार पारी ने टीम को जीत तो दिला ही दी इसके साथ उनका नाम एक बार फिर से चर्चाओं का विषय बन गया है।
क्या बोले करुण नायर?
32 वर्षीय नायर ने कहा है कि वह अपनी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी कर रहे हैं। महाराजा T20 ट्रॉफी में मैसूर वारियर्स के लिए खेल रहे नायर ने कहा कि वह ट्रॉफी जीतने के लिए उत्सुक हैं और भारत की टेस्ट टीम में अपनी जगह फिर से हासिल करना चाहते हैं।ईएसपीएनक्रिकइंफो ने नायर के हवाले से बताया कि उन्हें लगता है कि वह पहले की तरह ही अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और अच्छी मानसिक स्थिति में हैं। उनका पूरा ध्यान उन मौकों का पूरा फायदा उठाने पर हो ताकि वह फिर से सफलता हासिल कर सके। उन्होंने कहा कि हर सुबह उठना और टेस्ट क्रिकेट खेलने का सपना देखना अभी भी रोमांचक है। यह उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। वह ट्रॉफी जीतना पसंद करेंगे। वह पिछले साल रणजी ट्रॉफी जीतने से चूक गए थे लेकिन इस साल सुधार करने की कोशिश करेंगे।
Advertisement
क्या गंभीर देंगे मौका?
अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या जिस खिलाड़ी को विराट कोहली ने टीम से बाहर कर दिया था उसे टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर फिर से खेलने का मौका देंगे? करुण नायर ने पिछले रणजी सीजन के 10 मैचों में 2 शतक और 3 अर्धशतक के साथ 690 रन बनाए थे। वो विदर्भ के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनें थे।
भारत और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
टीम इंडिया के सामने आने वाले समय में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज और टी20 सीरीज है। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 19 सितंबर से 23 सितंबर के बीच, चेन्नई में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा।
Advertisement
भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का शेड्यूल
इसके बाद टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 7 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाएगा। दूसरा टी20 दिल्ली में 10 अक्टूबर को खेला जाएगा, तीसरा और आखिरी टी20 मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 20 August 2024 at 18:40 IST