अपडेटेड 20 August 2024 at 17:47 IST

'ईशान किशन IPL पर ही फोकस करें क्योंकि टीम में वापसी...' पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का विवादित बयान

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली का ये मानना है कि अब ईशान किशन का टीम इंडिया में वापसी करना काफी मुश्किल है, इसलिए उन्हें सिर्फ IPL पर फोकस करना चाहिए।

Follow : Google News Icon  
Ishan Kishan and Basit Ali
Ishan Kishan and Basit Ali | Image: PTI and X

Ishan Kishan: पिछले साल साउथ अफ्रीका दौरे (India Tour of South Africa) के बीच से जब ईशान किशन वापस भारत (India) लौट आए थे तो उन्होंने कहा था कि वे लगातार क्रिकेट खेलते हुए थक गए हैं इसलिए ब्रेक के तौर पर वे बीच सीरीज से आ गए। लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस ने ईशान किशन के बारे में तरह-तरह की बातें करना शुरु कर दिया।

इसके बाद ईशान किशन आईपीएल 2024 (IPL 2024) के दौरान मुंबई इंडियंस के लिए खेलते दिखे। लेकिन फिर उसके बाद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए न तो स्क्वॉड में जगह मिली और न ही रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में। यहां तक की ईशान किशन को BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया। 

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर क्या बोले?

अब ईशान बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए दिख रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली का ये मानना है कि अब ईशान का टीम इंडिया में वापसी करना काफी मुश्किल है। बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर दावा किया कि ईशान की टीम इंडिया में वापसी होना लगभग नामुमकिन है। बासित ने कहा, ‘ईशान किशन को अब आईपीएल पर ही फोकस करना चाहिए क्योंकि वो ऑस्ट्रेलिया सीरीज तक टीम इंडिया में वापसी नहीं कर सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी तक भी उनकी टीम इंडिया में वापसी मुश्किल है। फिर देखते हैं उसके बाद क्या होता है।’

वैसे बासित अली का दावा हवा-हवाई नजर आ रहा है। इस वक्त झारखंड टीम के कप्तान ईशान किशन बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं। अगर ईशान इसी तरह अपनी शानदार फॉर्म में कायम रहते हैं तो जल्द ही उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। टीम इंडिया के सामने अब अगली चुनौती बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज है।

Advertisement

बांग्लादेश सीरीज से हो सकती है ईशान किशन की वापसी  

टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ सितंबर में पहले दो मैचों की टेस्ट सीरीज और उसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। अगर इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम मिलता है तो ईशान किशन एक्शन में नजर आ सकते हैं। लेकिन वापसी के लिए उन्हें ताबड़तोड़ रन बनाते रहने होंगे।

ये भी पढ़ें- मैं हूं बेस्ट स्पिनर... मुझे खिलाओ, जिसने भारत के नहीं किया टेस्ट डेब्यू, उसने दिया बड़ा बयान | Republic Bharat

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 20 August 2024 at 17:47 IST