अपडेटेड 12 May 2025 at 19:38 IST

एक युग का हुआ अंत... विराट कोहली बनना इतना आसान नहीं, टेस्ट संन्यास के बाद 'किंग' Kohli के लिए किसने क्या कहा?

Virat Kohli Test Retirement: विराट कोहली ने सोमवार, 12 मई को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने टेस्ट रिटायरमेंट की घोषणा की और ये खबर सुनते ही करोड़ों देशवासियों का दिल एक झटके में ही टूट गया।

Follow : Google News Icon  
Virat Kohli Retires From Test Format
Virat Kohli Retires From Test Format | Image: ANI

Virat Kohli Test Retirement: भारतीय टेस्ट में आज एक युग का अंत हो गया, जब विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटारमेंट की घोषणा की। रोहित शर्मा के टेस्ट संन्यास के बाद से खबरें आने लगी कि जल्द ही विराट भी टेस्ट से रिटायरमेंट ले लेंगे पर इतनी जल्दी ले लेंगे ये किसी ने नहीं सोचा था।

विराट कोहली ने सोमवार, 12 मई को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने टेस्ट रिटायरमेंट की घोषणा की और ये खबर सुनते ही करोड़ों देशवासियों का दिल एक झटके में ही टूट गया। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले कोहली का ये फैसला सभी क्रिकेट फैंस के लिए बेहद निराशाजनक था। क्रिकेट जगत में कोहली के संन्यास की खबर ने खिलाड़ियों को अंदर से झकझोर के रख दिया है। आइए देखते हैं किस खिलाड़ी ने क्या कहा?

कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर क्रिकेट जगत का रिएक्शन 

विराट कोहली के संन्यास पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने बेहद भावुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "आपका टेस्ट क्रिकेट बेहद शानदार रहा और आपने अनगिनत युवाओं को क्रिकेट के लिए प्रेरित किया।"  

विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद से गुरु गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, "एक आदमी जिसका शेर जैसा जज्बा था। हम तुम्हें याद करेंगे चिक्स (चीकू)...'

Advertisement

विराट कोहली का टेस्ट रिकॉर्ड

विराट कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड है। विराट कोहली ने 123 मैच की 210 पारियों में 9230 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 7 बार दोहरा शतक निकला। कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने 68 मैचों में से 40 मैच में जीत हासिल की थी। जबकि सिर्फ 17 बार टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। विराट कोहली एकमात्र ऐसे कप्तान रहे जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में जीत हासिल की है। 

ये भी पढ़ें- जब विराट कोहली ने सचिन को सौंप दी थी पिता की आखिरी निशानी... 'शिष्य' ने लिया संन्यास तो उस लम्हे को यादकर भावुक हुए तेंदुलकर

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 12 May 2025 at 19:36 IST