अपडेटेड 12 May 2025 at 17:50 IST

जब विराट कोहली ने सचिन को सौंप दी थी पिता की आखिरी निशानी... 'शिष्य' ने लिया संन्यास तो उस लम्हे को यादकर भावुक हुए तेंदुलकर

Virat Kohli Retires from Test Cricket: विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने उनके लिए दिल छू लेने वाला मैसेज शेयर किया।

Follow : Google News Icon  
Virat Kohli retires from test cricket Sachin Tendulkar heartwarming post went viral
Virat Kohli retires from test cricket Sachin Tendulkar heartwarming post went viral | Image: ANI

Virat Kohli Retires from Test Cricket: टीम इंडिया की रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली ने सोमवार, 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। कोहली ने टेस्ट रिटायरमेंट पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने बहुत की इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।

विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। टेस्ट क्रिकेट में कोहली ने 123 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30 शतक और 31 फिफ्टी ठोकी है। आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट में कोहली के बल्ले से टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया दौरे में शतक निकला था।

सचिन ने कोहली के लिए इमोशनल नोट

विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर सचिन तेंदुलकर ने बेहद भावुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,

"आज आपने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया पर मुझे वो पलप आज भी याद है जब 12 साल पहले मैने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था तो आपने अपने दिवंगत पिता का एक धागा मुझे दिया था। ये मेरे लिए बहुत ही पर्सनल गिफ्ट था पर आपका ये दिल छू लेने वाला गिफ्ट हमेशा मेरे पास रहेगा। आज मेरे पास ऐसा कोई धागा नहीं है जो मैं आपको रिटर्न कर सकूं पर मैं आपसे एक बात कहना चाहूंगा कि आपको मेरे दिल की गहराईयों से असीम शुभकामनाएं।"

तेंदुलकर ने आगे लिखा, "विराट आपकी असली विरासत ये हैं कि आपने अनगिनत युवाओं को क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया। आपका टेस्ट करियर कितना शानदार रहा है! आपने न सिर्फ भारतीय क्रिकेट को रन दिए हैं बल्कि आपने इसे उत्साही फैंस और खिलाड़ियों की एक नई पीढ़ी दी है। एक बहुत ही खास टेस्ट करियर के लिए बधाई।"

Advertisement

विराट कोहली ने टेस्ट से लिया संन्यास

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा। सफेद कपड़ों में खेलना एक बहुत ही निजी अनुभव है। शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं।"


कोहली ने आगे लिखा, "जब मैं इस फॉर्मेट से दूर जा रहा हूं, तो यह आसान नहीं है - लेकिन यह सही लगता है। मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज्यादा दिया है। मैं खेल के लिए, मैदान पर खेलने वाले लोगों के लिए और हर उस व्यक्ति के लिए आभार से भरा दिल लेकर जा रहा हूं जिसने मुझे इस सफर में आगे बढ़ाया। मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा।"

Advertisement

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले कोहली का टेस्ट से संन्यास

विराट कोहली को टीम इंडिया के टेस्ट फॉर्मेट का सबसे सफल कप्तान माना जाता है। भारतीय टीम ने कोहली की कप्तानी में 68 मैच खेले जिसमें से 40 मैचों में टीम इंडिया को जीत हासिल हुई। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सभी फैंस को उम्मीद थी कि विराट कोहली के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में एक बार फिर रन बरसेंगे पर कोहली ने आज संन्यास की घोषणा कर अपने करोड़ों फैंस का दिल तोड़ दिया। 

ये भी पढ़ें- सेना का बखान करते-करते विराट कोहली का जिक्र क्यों करने लगे DGMO? लिली-थॉमसन के उदाहरण से पाकिस्तान को समझाया भारत की ताकत

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 12 May 2025 at 17:50 IST