अपडेटेड 16 January 2026 at 22:08 IST
IND vs NZ 3rd ODI: इंदौर में गरजेगा विराट कोहली का बल्ला? क्या कहता है आंकड़ा
IND vs NZ 3rd ODI: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला इंदौर में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड सीरीज के पहले मैच में 93 रन बनाने वाले विराट कोहली का रिकॉर्ड इंदौर में कुछ खास नहीं है।
- खेल समाचार
- 2 min read

IND vs NZ 3rd ODI: भारत बनाम न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला इंदौर में खेला जाएगा। सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की थी, लेकिन दूसरे मैच में भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। अब सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला इंदौर में रविवार, 18 जनवरी को खेला जाएगा
न्यूजीलैंड सीरीज के पहले मैच में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने पहले मैच में शानदार 93 रन बनाए थे, हालांकि दूसरे मैच में विराट कुछ खास नहीं कर पाए। अब सभी की नजर आखिरी मैच पर है कि विराट कैसे प्रदर्शन करने वाले हैं। आइए जान लेते हैं इंदौर में विराट के आंकड़े क्या है।
इंदौर में विराट कोहली के आंकड़े
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली शानदार फर्म में चल रहे हैं। न्यूजीलैंड सीरीज के पहले मैच में विराट ने शानदार 93 रनों की पारी खेली थी। हालांकि, दूसरे मैच में कुछ खास नहीं कर पाए। वहीं, विराट ने इंदौर में अभी तक 4 वनडे मैच खेला और चार मैचों में उन्होंने महज 99 रन ही बनाए हैं।
एक भी शतक और अर्धशतक नहीं
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंदौर मैदान पर न तो कोई शतक लगाया और न ही कोई अर्धशतक लगाया है। इस मैदान पर विराट का सबसे बेस्ट स्कोर 33 रन है। ऐसे में फैंस की नजरें न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले आखिरी मैच पर है, जहां उम्मीद है कि किंग कोहली कोई विराट पारी खेले।
Advertisement
शुभमन गिल के शानदार आंकड़े
इंदौर मैदान पर भले ही विराट के आंकड़े सही न हो, लेकिन वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल का जरूर शानदार है। गिल ने इंदौर मैदान पर 2 मैच खेला है। गिल के 2 पारियों में 216 रन बनाए। इन दो पारियों में 2 शतक भी लगाया है। वहीं, रोहित शर्मा ने इंदौर में एक शतक और एक अर्धशतक भी लगाया है।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 16 January 2026 at 22:03 IST