अपडेटेड 16 January 2026 at 21:55 IST

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे ODI में शानदार शतक लगाने वाले केएल राहुल पहुंचे महाकालेश्वर, ज्योतिर्लिंग के आगे शीश झुकाकर लिया आशीर्वाद, VIDEO

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला इंदौर में खेला जाएगा। सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। इस बीच हेड कोच गौतम गंभीर और केएल राहुल ने उज्जैन के राजा महाकालेश्वर का आशीर्वाद लिया।

Follow : Google News Icon  
kl rahul gautam gambhir visit mahakal temple in ujjain ind vs nz
गौतम गंभीर और केएल राहुल ने उज्जैन के राजा महाकालेश्वर का आशीर्वाद लिया | Image: Social media

भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के खिलाफ भारतीय टीम ने सीरीज की दमदार शुरुआत की थी। भारत ने पहला मैच अपने नाम किया था, हालांकि भारत को दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा था। अब सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 19 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा, जो उज्जैन से कुछ ही किमी की दूरी पर है। 
भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज के निर्णायक मुकाबले से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे हैं। महाकाल के दरबार में सिर्फ गंभीर ही नहीं, बल्कि पिछले मैच में शतक लगाने वाले स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर केएल राहुल भी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन करने पहुंचे।

पिछले मैच के शतकवीर केएल राहुल महाकालेश्वर पहुंचे

महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन करने भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर केएल राहुल पहुंचे। केएल राहुल ने पिछले मैच में शानदार शतक लगाया था। हालांकि, दूसरे मैच में भारत को हार का सामना करना था। उन्होंने शानदार 112 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने महाकालेश्वर से आशीर्वाद भी लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि केएल राहुल अपने साथ पुष्पमाला भी लेकर आए हैं।

गौतम गंभीर महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग पहुंचे

इंदौर में जब भी मैच होता है तो टीम इंडिया के खिलाड़ी बाबा महाकाल के दरबार में आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं। महाकाल का दर्शन करने सिर्फ पुरुष टीम ही नहीं, बल्कि कुछ दिन पहले ही भारतीय महिला टीम भी पहुंची थी। इस बीच कल 18 जनवरी को खेले जाने वाले मैच से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर भी महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन करने पहुंचे। वो भस्म आरती में भी शामिल हुए।

 

ये खिलाड़ी भी महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग पहुंच चुके हैं

महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन करने सिर्फ गौतम गंभीर या केएल राहुल ही नहीं बल्कि, कई भारतीय स्टार भी पहुंच चुके हैं। विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ भी कई बार इस मंदिर में आ चुके हैं। भारत की महिला टीम भी कई बार इस मंदिर में आ चुकी है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा-विराट कोहली के विश्व कप 2027 खेलने को लेकर आकाश चोपड़ा ने की भविष्यवाणी, कहा-'अगर विश्व कप कल होता...'

 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 16 January 2026 at 21:00 IST