अपडेटेड 2 June 2025 at 13:08 IST
दिग्गज भारतीय क्रिकेटर कोहली मुसीबत में घिर गए हैं। कोहली के स्वामित्व वाला One8 Commune रेस्टोरेंट,जो बंगलुरु में है, COTPA (Cigarettes and Other Tobacco Products Act) के उल्लंघन के आरोप में कानूनी जांच के घेरे में आ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तंबाकू नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में मैनेजर और स्टाफ पर FIR दर्ज हुई है। हालांकि, अब तक इस मामले में क्रिकेटर या रेस्तरां की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
बेंगलुरु की कब्बन पार्क पुलिस द्वारा यह एक्शन लिया गया है। पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए विशेष अभियान के दौरान कुल 5 बार और रेस्तरां के खिलाफ कार्रवाई की है। इन प्रतिष्ठानों में विराट कोहली के स्वामित्व वाला One8 Commune पब और रेस्तरां भी शामिल है। जांच में पुलिस ने पाया कि इस पब में No Smoking Zone की व्यवस्था नहीं है, जो कि सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (COTPA) के नियमों का उल्लंघन है। इस आधार पर केस दर्ज किया गया है।
बता दें कि COTPA के तहत सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान निषिद्ध है और सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को इसके पालन की जिम्मेदारी दी गई है, जिसमें स्पष्ट 'नो स्मोकिंग' संकेतक और एक निर्दिष्ट धूम्रपान क्षेत्र होना अनिवार्य होता है। विराट के पब-रेस्तरां One8 Commune के भीतर स्मोकिंग के लिए अलग से जगह न होने के कारण COTPA की धारा 4 और 21 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि 29 मई को बेंगलुरु पुलिस द्वारा निरीक्षण के तहत छापेमारी के कुछ दिनों बाद FIR दर्ज की गई।
बता दें कि विराट कोहली के स्वामित्व वाले One8 Commune पब के खिलाफ यह कोई पहली कानूनी कार्रवाई नहीं है। बीते साल जुलाई में भी इनके पब-रेस्तरां के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। 6 जुलाई जुलाई, 2024 में One8 Commune पब के मैनेजर पर बंद होने के समय के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में FIR दर्ज की गई थी। कब्बन पार्क थाना पुलिस ने ही उस समय भी कार्रवाई की थी। दर्ज की गई FIR के मुताबिक, कस्तूरबा रोड पर स्थित वन8 कम्यून पब 6 जुलाई को बंद होने के समय के बाद 1:20 बजे खुला हुआ था और ग्राहकों को सर्विस दे रहा था।
पब्लिश्ड 2 June 2025 at 13:08 IST