अपडेटेड 2 June 2025 at 13:28 IST
Glenn Maxwell Announce Retirement From ODI: आईपीएल 2025 के दूसरे क्वालिफायर मैच में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर 11 साल बाद फाइनल में जगह बनाई। अभी पंजाब किंग्स के फैंस जश्न में ही डूबे हुए थे कि टीम के एक स्टार खिलाड़ी ने एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सबको हैरान कर दिया। जी हां, हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की, जिन्होंने सोमवार (02 जून) को ODI से रिटायरमेंट लेने का फैसला किया। मैक्सवेल आईपीएल 2025 के दौरान चोटिल हो गए थे और इसी वजह से वो बीच टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
जब भी ODI क्रिकेट में ग्लेन मैक्सवेल की बात होगी तो वर्ल्ड कप 2023 का वो मैच जरूर याद किया जाएगा जब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अफगानिस्तान के जबड़े से जीत छीनी थी। अफगानिस्तान के खिलाफ उस मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल ने एक टांग से खेलते हुए हारी हुई बाजी पलट दी थी और एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज बने थे। उस मैच में उनके पैर में खिंचाव आ गया था और वो काफी दर्द में थे, लेकिन टीम संकट में थी और इसलिए उन्होंने दर्द को हराकर ऑस्ट्रेलिया को अकेले अपने दम पर जीत दिलाई थी।
ग्लेन मैक्सवेल ने सोमवार को फाइनल वर्ड पॉडकास्ट पर एक लंबे इंटरव्यू में अपने संन्यास की घोषणा की। 'बिग शो' के नाम से मशहूर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि 2022 में मेरा पैर टूट गया था और अब ODI खेलने में मुझे तकलीफ हो रही है जिसका एहसास मुझे हाल ही में हुए चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान हुआ था।
वनडे क्रिकेट में ग्लेन मैक्सवेल का रिकॉर्ड दमदार रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 149 मैच खेले और 33.81 की औसत से 3990 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी से भी प्रभावित करते हुए 77 विकेट हासिल किए हैं।
आईपीएल 2025 से पहले पंजाब किंग्स ने ग्लेन मैक्सवेल पर बड़ा दांव खेलते हुए उन्हें 4.2 करोड़ में खरीदा था। हालांकि, 'बिग शो' इस साल भी कोई शो नहीं दिखा सके और बुरी तरह फ्लॉप हुए। मैक्सवेल ने आईपीएल 2025 में 7 मैच खेले और 8.00 की शर्मनाक औसत से खेलते हुए सिर्फ 48 रन बनाए।
पब्लिश्ड 2 June 2025 at 12:56 IST