sb.scorecardresearch

Published 12:01 IST, October 17th 2024

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित-कोहली ने कटवाई नाक, 14 साल बाद दर्ज हुआ बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड

IND vs NZ Test: रोहित शर्मा के आउट होने के बाद बैटिंग करने उतरे विराट कोहली ने 9 गेंदों का सामना किया लेकिन अपना खाता नहीं खोल सके।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Virat Kohli out for duck Rohit sharma flop shameful record
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का शर्मनाक रिकॉर्ड | Image: BCCI

IND vs NZ Bengaluru Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट खेला जा रहा है। बेंगलुरू में जब दूसरे दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया तो एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौजूद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, लेकिन महज 54 गेंदों में उनकी खुशी मायूसी में बदल गई। एक के बाद एक विकेट ताश के पत्तों की तरह ढह गए और भारत के नाम 14 साल बाद एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

बेंगलुरू में चल रहे भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट का पहला दिन बारिश के कारण धुल गया था। दूसरे दिन टॉस हुआ सिक्का भारत के पक्ष में गिरा। रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी का फैसला तो किया लेकिन थोड़ी देर बाद ही न्यूजीलैंड के घातक तेज गेंदबाजों ने इस फैसले को गलत साबित कर दिया। जब भारत का स्कोर 9 था तो कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे विराट कोहली ( Virat Kohli ) ने भी बेंगलुरू फैंस का दिल तोड़ दिया।

बेंगलुरू में रोहित-कोहली ने कटवाई नाक

रोहित शर्मा के बाद बैटिंग करने उतरे विराट कोहली ने 9 गेंदों का सामना किया लेकिन अपना खाता नहीं खोल सके। उन्हें न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विलियम ओ'रूर्के ने शॉर्ट फाइन लेग पर कैच आउट कराया। शुभमन गिल की जगह इस मैच में खेल रहे सरफराज खान ने भी मौके का फायदा नहीं उठाया और खराब शॉर्ट खेलकर शून्य पर आउट हुए। इसके साथ ही भारत के नाम ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हुआ जो पिछले 14 सालों से भारतीय फैंस ने नहीं देखा था और आगे भी नहीं देखना चाहेंगे।

14 साल बाद शर्मनाक रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरू टेस्ट की पहली पारी में भारत ने सिर्फ 10 रन पर 3 विकेट खो दिए। बता दें कि 1990 के बाद ये तीसरी बार हुआ है जब टीम इंडिया ने 10 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए हों। आखिरी बार ये 2014 में हुआ था जब भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में सिर्फ 2 रन पर तीन विकेट गंवाए थे। उससे पहले 1999 में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहाली टेस्ट में सिर्फ 7 रन के स्कोर पर तीन विकेट खोए थे। दिलचस्प बात ये है कि ये तीनों शर्मनाक रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के खिलाफ ही बने हैं।

विराट कोहली के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बेंगलुरू टेस्ट की पहली पारी में निराश किया। एक तरह से वो अपने होमग्राउंड पर खेल रहे थे और हजारों फैंस उन्हें बैटिंग करते देखने के लिए स्टेडियम आए थे। कोहली ने उन तमाम फैंस का दिल तोड़ दिया। बता दें कि विराट कोहली अब तक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 38 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। एक्टिव खिलाड़ियों की बात करें तो उन्होंने इस मामले में न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिम साउदी की बराबरी कर ली है।

IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउदी, अजाज पटेल, विलियम ओ'रूर्के

इसे भी पढ़ें: आखिरी बार भारत में टेस्ट कब जीता था न्यूजीलैंड? मौजूदा 7 भारतीय खिलाड़ियों का नहीं हुआ था जन्म

Updated 12:20 IST, October 17th 2024