अपडेटेड 19 January 2024 at 20:45 IST

विराट-धोनी को प्राण प्रतिष्ठा का न्योता रोहित को क्यों नहीं? फैंस ने राम मंदिर ट्रस्ट से लगाई गुहार

रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के लिए क्रिकेट जगत की कई हस्तियों को न्योता दिया है लेकिन रोहित शर्मा को नही। फैंस ने इसके लिए राम मंदिर ट्रस्ट से गुहार लगाई है।

Follow : Google News Icon  
Rohit sharma not invited for Ramlala Pran Pratistha
Rohit sharma not invited for Ramlala Pran Pratistha | Image: AP/ PTI

Ram Mandir Pran Pratistha: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए क्रिकेट जगत की कई हस्तियों को निमंत्रण भेजा जा चुका है। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर सहित पूर्व कप्तान एमएस धोनी और विराट कोहली को निमंत्रण भेजा जा चुका है। लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को अभी तक रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता नही भेजा गया है।

हिटमैन के फैंस ने राम मंदिर ट्रस्ट से गुहार लगाते हुए ये अपील की है कि रोहित शर्मा को भी प्राण प्रतिष्ठा का न्योता भेजा जाए। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, पूर्व कप्तान एमएस धोनी, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, हरभजन सिंह को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रण दिया गया है।

Sachin Tendulkar invited for ramlala Pran Pratistha
Virat Kohli and Anushka Sharma invited for ramlala Pran Pratistha

रोहित के फैंस ने लगाई गुहार

विराट कोहली ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए बीसीसीआई ने 22 जनवरी का यानी एक दिन का अवकाश मांगा है। इसका मतलब कोहली का प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होना तय माना जा रहा है। ऐसे में रोहित के फैंस भी राम मंदिर ट्रस्ट से ये गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें भी आमंत्रित किया जाए।  

22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अब तक करीब 6 हजार विशिष्ट लोगों को आमंत्रित किया जा चुका है। इसमें क्रिकेटर्स के अलावा फिल्म जगत की हस्तियां और मशहूर कारोबारी शामिल हैं। वहीं इस समारोह के मुख्य अतिथि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे।

Advertisement

यह भी पढ़ें- विराट कोहली का 0 रोहित शर्मा के लिए गुड लक! आंकड़े झूठ नहीं बोलते, देखें हैरान करने वाला रिकॉर्ड - Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 19 January 2024 at 20:45 IST