अपडेटेड 5 December 2024 at 06:51 IST

कोहली पाकिस्तान में खेलने के लिए मरे जा रहे... चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच शोएब अख्तर का बड़बोलापन

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए BCCI ने पाकिस्तान दौरे से इंकार कर दिया था। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज शोएब अख्तर ने BCCI और विराट कोहली को लेकर अजीबोगरीब दावा किया है।

Follow : Google News Icon  
कोहली पाकिस्तान में खेलने के लिए मरे जा रहे... चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच शोएब अख्तर का बड़बोलापन
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 | Image: चैंपियंस ट्रॉफी 2025

Champions Trophy: जब से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई ने पाकिस्तान जाने से इंकार किया है ऐसा लग रहा है मानों पीसीबी सहित पूरा पाकिस्तान जैसे बौरा सा गया हो। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। जिसके लिए सभी टीमों को पाकिस्तान दौरा करना होगा।

लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए BCCI ने शुरु में ही साफ कर दिया था कि वे किसी भी कीमत पर पाकिस्तान का दौरा नहीं करेंगे। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर ने बीसीसीआई और विराट कोहली को लेकर एक अजीबोगरीब दावा किया है।

क्या बोले शोएब अख्तर?

शोएब अख्तर ने एक टीवी शो पर कहा, ‘पाकिस्तान में खेलने के लिए भारत जो है पाकिस्तान से ज्यादा मर रहा है, मैं आपको बता रहा हूं। विराट कोहली हो सकता है पाकिस्तान में खेलने के लिए मरा जा रहा हो। बीसीसीआई… मैं वहां काम करता हूं ना, इंडिया में… मैं आपको सच बता रहा हूं। अगर इंडिया पाकिस्तान में लैंड कर जाता है, तो उनके टीवी राइट्स आसमान छूएंगे, स्पॉन्सरशिप भी कहां से कहां पहुंच जाएगी। वो नहीं आ रहे हैं, तभी स्पॉन्सरशिप नहीं आ रही है।’ मोहम्मद हफीज ने पूछा, ‘भारत के ना आने की कोई वजह है?’ इस पर शोएब अख्तर ने कहा, ‘हुकूमत नहीं चाहती।’

विराट कोहली का पाकिस्तान दौरा

विराट कोहली ने 2006 में दोनों देशों की अंडर-19 टीमों के बीच खेली गई श्रृंखला के दौरान पाकिस्तान का दौरा किया था। उस टूर पर भारत की कप्तानी लेग स्पिनर पीयूष चावला ने की थी। तब भारत ने एकदिवसीय श्रृंखला 4-0 और टेस्ट श्रृंखला 2-0 से मैदान मारा था। कोहली ने दो टेस्ट मैच की तीन पारियों में में 58 की औसत के साथ दो अर्धशतक लगाते हुए कुल 174 रन बनाए थे। वनडे सीरीज में स्टार बल्लेबाज ने तीन पारियों में 41.66 की औसत से 125 रन बनाए थे, जिसमें एक अर्धशतक उनके नाम था। यह कोहली का पाकिस्तान का पहला और आखिरी दौरा था क्योंकि 2012-13 में जब पाकिस्तान सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए भारत आया था तब से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध नहीं हैं।

Advertisement
Virat Kohli, India vs Pakistan

बीसीसीआई ने पाकिस्तान दौरे से किया इंकार

इस बार यानी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है। BCCI ने सुरक्षा कारणों के चलते भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से इंकार कर दिया है। बीसीसीआई ने टीम इंडिया के मैच हाइब्रिड मॉडल कराने की शर्त रखी थी। पहले तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इससे इंकार करता रहा। हालांकि बाद में उसे ICC और BCCI के सामने घुटने टेकने पड़े। लेकिन PCB ने भी आगामी ICC इवेंट्स के लिए अपनी टीम को भारत ना भेजने पर जोर दिया और भारत की तरह ही हाइब्रिड मॉडल की शर्त रखी है।

अब तक नहीं आया है चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल

भारत और पाकिस्तान के बीच इस विवाद के चलते आईसीसी ने अभी तक चैंपिसंय ट्रॉफी का शेड्यूल जारी नहीं किया है। भारत-पाकिस्तान के अलावा इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश सहित आठ टीमें हिस्सा ले रही है।

Advertisement

ये भी पढ़ें- जय शाह के ICC चेयरमैन बनने के बाद भी BCCI के अगले सचिव की तस्वीर साफ नहीं

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 5 December 2024 at 06:51 IST