अपडेटेड 4 December 2024 at 23:13 IST

जय शाह के ICC चेयरमैन बनने के बाद भी BCCI के अगले सचिव की तस्वीर साफ नहीं

जय शाह के 1 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का चेयरमैन बनने के बाद बी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में सचिव की तस्वीर साफ नहीं हुई है।

Follow : Google News Icon  
BCCI Secretary Jay Shah
BCCI के सचिव जय शाह | Image: BCCI

Jay Shah ICC Chairman: जय शाह के एक दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के सबसे युवा अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने के साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में सचिव का पद खाली हो गया और बोर्ड से जुड़े राज्य संघों के अलावा अधिकारियों को भी अब तक यह पता नहीं है कि उनकी जगह कौन लेगा।

विश्व के सबसे ताकतवर क्रिकेट बोर्ड में 2022 में हुए संवैधानिक संशोधन के बाद से इसके सचिव सबसे प्रभावशाली पदाधिकारी है। बीसीसीआई सचिव के पास ‘क्रिकेट और गैर-क्रिकेट मामलों से संबंधित सभी शक्तियां’ हैं और सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) उसकी देखरेख में काम करता है।

शाह को अगस्त में ICC के शीर्ष पद के लिए निर्विरोध चुना गया था और तब से BCCI के हितधारक बोर्ड में होने वाले बदलाव के बारे में सोच रहे हैं। BCCI में शाह की जगह लेने की दौड़ में गुजरात के अनिल पटेल और बोर्ड के मौजूदा संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया का नाम आगे है। DDCA अध्यक्ष रोहन जेटली का नाम भी सामने आया, लेकिन ये सिर्फ अटकलें ही रहीं।

BCCI के सूत्र ने क्या कहा?

Advertisement

BCCI के एक प्रशासक ने कहा- 

हमें नहीं पता कि क्या हो रहा है। हर कोई (बीसीसीआई के अधिकारी और राज्य इकाइयां) इस मामले पर चुप हैं। सबसे अधिक संभावना है कि संयुक्त सचिव (सैकिया) फिलहाल अंतरिम होंगे। ऐसे मुद्दे हैं, जिनसे रोजाना निपटना पड़ता है और जो कोई भी आता है, उसे BCCI के संचालन के बारे में थोड़ी जानकारी होनी चाहिए।

निर्वाचित पदाधिकारी के इस्तीफा देने के बाद से बोर्ड के पास विशेष आम बैठक (एजीएम) बुलाने और उसके उत्तराधिकारी का चयन करने के लिए 45 दिन का समय होता है। अगर शाह के आईसीसी का कार्यभार संभालने के दिन से 45 दिनों की गणना की जाए तो बोर्ड के पास पद भरने के लिए जनवरी के मध्य तक का समय है।

Advertisement

संविधान के अनुसार BCCI को चुनाव से कम से कम चार सप्ताह पहले एक निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति भी करनी होती है। राज्य इकाई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बोर्ड के पास बदलाव को पूरा करने के लिए पर्याप्त समय है।

इस अधिकारी ने कहा- 

अब तक इस मामले का निपटारा पूरा हो जाना चाहिए था। सचिव को अधिकांश दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने होते हैं। इस मामले को एजीएम (सितंबर में) में उठाया जाना चाहिए था, लेकिन उस समय किसी ने सवाल नहीं उठाया।

राज्य इकाई के एक अन्य पदाधिकारी ने कहा, ‘‘दुनिया की सबसे शक्तिशाली क्रिकेट संस्था बीसीसीआई में अहम फैसले लेने का अधिकार रखने वाले की कमी है।’’

बोर्ड के पदाधिकारियों का मौजूदा तीन साल का कार्यकाल अगले साल सितंबर में खत्म हो रहा है। ऐसे में नए सचिव करीब एक साल तक कार्यभार संभालेंगे। ICC बोर्ड में BCCI का नया प्रतिनिधि कौन होगा, इस बारे में भी अभी तक कोई जानकारी नहीं है। शाह इस जिम्मेदारी को भी निभाते थे और बोर्ड के अध्यक्ष रोजर बिन्नी वैकल्पिक निदेशकों की सूची में हैं। IPL के चेयरमैन अरुण धूमल ICC की मुख्य कार्यकारी समिति में भारत के प्रतिनिधि हैं। 

ये भी पढ़ें- BREAKING: क्रिकेट की सरगर्मी के बीच भारत ने हॉकी में पाकिस्तान को पीटा, ये बड़ा खिताब जीता

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 4 December 2024 at 23:13 IST