अपडेटेड 13 November 2024 at 14:09 IST
ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली कर रहे मजे? सवाल उठाने वाले को इस VIDEO से मिलेगा करारा जवाब
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट प्रैक्टिस सेशन के लिए WACA पहुंचे। जहां से उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
- खेल समाचार
- 3 min read

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए दोनों टीमों ने तैयारी शुरु कर दी है। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली पर्थ टेस्ट से पहले WACA के प्रैक्टिस सेशन में नजर आए।
सोशल मीडिया पर विराट कोहली के पर्थ टेस्ट से पहले प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरें तेजी से वायरल रही है। आपको बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से होने वाला है। जिसका पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाएगा।
पर्थ टेस्ट से पहले प्रैक्टिस सेशन में पहुंचे कोहली
टीम इंडिया अपने प्रैक्टिस सेशन को अत्यंत गोपनीय बनाए रखे हुआ है। अभ्यास मैच के दौरान मैदान को काले जाल से ढका गया है और नेट्स पर मौजूद सपोर्टिंग स्टाफ और क्रिकेटर्स को अपना मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है। इसके बावजूद विराट कोहली के सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो और फोटोज वायरल हो गए हैं। फैंस विराट कोहली को नेट्स में देखकर बेहद खुश हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ फ्लॉप रहे थे कोहली
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया था। जिसके बाद से इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली के ऊपर काफी दवाब है। कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलना काफी पसंद है। कोहली का खौफ ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों में देखते बनता है। अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय फैंस कोहली के बल्ले से शानदार और शतकीय पारी की उम्मीद कर रहे हैं।
Advertisement
कब से शुरु हो रही है बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी?
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी के लिए पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से आराम ले लिया है और वे भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी कर रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होगा जिसका पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हेड-टू-हेड
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतर्गत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 16 सीरीज खेली गई हैं। भारत का इसमें दबदबा रहा, जिसने 10 बार सीरीज जीती। ऑस्ट्रेलियाई टीम 5 सीरीज जीतने में कामयाब रही। गौरतलब है कि 2003-04 की सीरीज ड्रॉ रही थी, जो कि ऑस्ट्रेलिया में खेली गई थी।
Advertisement
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारतीय टीम के लिए काफी अहम है। अगर टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है तो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को 4-1 से जीतना होगा।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 13 November 2024 at 14:09 IST