अपडेटेड 13 November 2024 at 13:21 IST

Border–Gavaskar Trophy: चोट, आराम या कुछ और? प्रैक्‍टिस से गायब दिखे कोहली-बुमराह, वजह आई सामने

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अभ्यास सत्र के पहले दिन टीम इंडिया के बल्लेबाज दिन विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नेट्स से गायब रहे। जानें क्या है वजह?

Follow : Google News Icon  
Virat Kohli and Jasprit Bumrah
Virat Kohli and Jasprit Bumrah | Image: X

Border Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली सबसे बड़ी राइवलरी, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए दोनों टीमों ने तैयारी शुरु कर दी है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर अभ्यास करना भी शुरु कर दिया है। लेकिन प्रैक्टिस सेशन के पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज दिन विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नेट्स से गायब रहे।

अभ्यास सत्र के पहले दिन टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने जहां ताबड़तोड़ शॉट्स लगाए तो वहीं शुभमन गिल, ऋषभ पंत और केएल राहुल ने नेट्स में जमकर प्रैक्टिस की। आखिर किस वजह से कोहली और बुमराह और कोहली पहले दिन नहीं दिखे नेट्स में, आइए जानते हैं-

पहले दिन नेट्स में क्यों नहीं दिखे कोहली-बुमराह?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार, 12 नवंबर को भारत का अनिवार्य प्रशिक्षण सत्र नहीं था ये एक ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन था। जिससे कोहली और बुमराह ने आराम लिया। टीम इंडिया को बुधवार और गुरुवार यानी 13 और 14 नवंबर से WACA में पूर्ण प्रशिक्षण सत्र में भाग लेना है।

image

टीम इंडिया अपने प्रैक्टिस सेशन को अत्यंत गोपनीय बनाए रखे हुआ है। अभ्यास मैच के दौरान मैदान को काले जाल से ढका गया है और नेट्स पर मौजूद सपोर्टिंग स्टाफ और क्रिकेटर्स को अपना मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान नहीं भरी है। सूत्रों के मुताबिक रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह दूसरी बार मां बनने वाली है। जिसके कारण रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट नहीं खेल पाएंगे।

Advertisement

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कौन करेगा ओपनिंग?

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के पास यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करने के लिए तीन विकल्प मौजूद हैं। केएल राहुल, शुभमन गिल और अभिमन्यु ईश्वरन टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायवाल के साथ पर्थ टेस्ट में ओपनिंग कर सकते हैं। गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये भी बताया था कि अगर रोहित शर्मा पहले टेस्ट के लिे मौजूद नहीं रहते हैं तो उपकप्तान जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं।    

कब से शुरु हो रही है बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी?

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी के लिए पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से आराम ले लिया है और वे भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी कर रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होगा जिसका पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा।

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 13 November 2024 at 13:21 IST