अपडेटेड 1 October 2024 at 17:23 IST
कोहली ने इस बांग्लादेशी खिलाड़ी का आखिरी टेस्ट बनाया यादगार, तोहफे में दिया बैट तो खुशी से झूम उठा
भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने कानपुर टेस्ट में विजय के बाद एक बांग्लादेशी बल्लेबाज को बैट गिफ्ट करके उसका आखिरी टेस्ट यादगार बना दिया।
- खेल समाचार
- 4 min read

IND v BAN: भारत ने बांग्लादेश को दूसरे और आखिरी टेस्ट में भी धूल चटा दी है और इसी के साथ सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से बांग्लादेश का सूपड़ा साफ किया है।
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश ( Bangladesh ) को बुरी तरह रौंदा है। घातक गेंदबाजी और दमदार बल्लेबाजी के दम पर भारत (India) ने बांग्लादेश को दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में 7 विकेट से हराया है।
बांग्लादेशी टीम बड़ी हिम्मत और जोश के साथ भारत आई थी। कप्तान नजमुल हुसैन शांतो समेत सभी खिलाड़ी पाकिस्तान को हराने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज लग रहे थे, लेकिन भारत के सामने बांग्लादेश का बुरा हाल हो गया। गेंदबाजी में जहां जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और आकाश दीप की गेंदों ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को चारों खाने चित किया तो वहीं बल्लेबाजी में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत और केएल राहुल के तूफान में बांग्लादेशी गेंदबाज बिखर गए।
कोहली ने दिया संन्यास का तोहफा
Advertisement
बांग्लादेश क्रिकेट टीम इस वक्त काफी निराश और हताश नजर आ रही है, लेकिन हार के दुख में एक खिलाड़ी बेहद खुश नजर आ रहा है, क्योंकि उसका रिटारमेंट जो खास बन गया है। हम बात कर रहे हैं बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की, जिनका शायद आज कानपुर (Kanpur) में आखिरी टेस्ट मैच था। कोहली ने शाकिब के इस आखिरी टेस्ट मैच को यादगार बना दिया है।
दरअसल कोहली (Kohli) ने शाकिब (Shakib) को अपना बैट गिफ्ट किया, जिसे पाकर शाकिब खुशी से झूमते हुए नजर आए। जैसा कि आप सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर में देख सकते हैं। बता दें कि शाकिब अल हसन ने कानपुर टेस्ट से पहले कह दिया था कि बांग्लादेश में साउथ अफ्रीका में होने वाला टेस्ट उनके करियार का आखिरी टेस्ट मैच होगा, लेकिन शाकिब ने उनके स्वदेश वापस लौटने पर सरकार से उनकी सुरक्षा की गारंटी मांगी थी।
Advertisement
शाकिब पर हत्या का केस दर्ज
बता दें कि शाकिब अल हसन पर बांग्लादेश में हाल ही में हुई हिंसा के दौरान एक हत्या करने के आरोप में केस दर्ज है। शाकिब पिछले लंबे अरसे से बांग्लादेश में नहीं हैं। शेख हसीना की सरकार के तख्तापलट के बाद से तो उन्होंने बांग्लादेश का मुंह तक नहीं किया है, क्योंकि उन्हें जान का डर है। वहीं वो गिरफ्तारी से भी डर रहे हैं। यही वजह है कि कानपुर टेस्ट से पहले उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और सरकार से अपनी सुरक्षा की गारंटी मांगी थी, जो उन्हें अभी तक नहीं मिली। शाकिब ने ये भी कहा था कि अगर उन्हें सुरक्षा की गारंटी नहीं मिलती है तो वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ बांग्लादेश में होने वाला टेस्ट नहीं खेलेंगे। यानि कानपुर का टेस्ट मैच ही उनका आखिरी टेस्ट मैच होगा।
दूसरे देश में बस सकते हैं शाकिब
मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) किसी दूसरे देश में जाकर बस सकते हैं। पहले की तरह वो बांग्लादेश क्रिकेट टीम ( Bangladesh Cricket Team) के साथ वापस स्वदेश नहीं लौटेंगे। वो यहां से किसी और देश में जा सकते हैं और उनके वहीं बसने की अटकलें हैं। बता दें कि शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का आवामी लीग पार्टी के पूर्व सांसद हैं। बांग्लादेश में गृह युद्ध के बाद शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश छोड़कर भागना पड़ा था। इसी वजह से शाकिब भी बांग्लादेश नहीं जा रहे हैं।
शाकिब का भारत दौरा भी ठीक नहीं रहा। वो दोनों टेस्ट मैचों में कुछ ज्यादा योगदान नहीं कर पाए। नतीजतन उनकी टीम को हार का मुंह देखना पड़ा।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 1 October 2024 at 17:23 IST