Published 16:43 IST, October 1st 2024
PAK क्रिकेटर पर ये बयान देकर बुरी फंसी पंत की EX GF उर्वशी रौतेला, फैंस बोले- सानिया मिर्जा 2.0
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की EX गर्लफ्रेंड उर्वशी रौतेला पाकिस्तान क्रिकेटर पर बयान देकर बुरी फंस गई हैं। उन्हें सानिया मिर्जा 2.0 कहा जाने लगा है।
Cricket News: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश ( Bangladesh ) को बुरी तरह रौंद दिया है। घातक गेंदबाजी और दमदार बल्लेबाजी के दम पर भारत (India) ने बांग्लादेश को दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में 7 विकेट से हराया है।
भारत ने कानपुर (Kanpur) में शानदार जीत के साथ 2 मैचों की इस सीरीज में 2-0 से बांग्लादेश ( Bangladesh ) का सूपड़ा साफ किया है। हर खिलाड़ी ने इस सीरीज में उत्कृष्ट योगदान दिया है। लंबे अरसे बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे ऋषभ पंत ( Rishabh Pant ) ने भी बेहतरीन वापसी की। पंत (Pant) ने चेन्नई में पहले टेस्ट में जबरदस्त शतक जड़ा था और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। सीरीज जीत के साथ पंत (Pant) काफी खुश हैं, लेकिन उनकी तथाकथित EX गर्लफ्रेंड उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) इस वक्त ट्रोल हो रही हैं।
दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) एक पाकिस्तानी क्रिकेटर ( Pakistan Cricketer) पर बयान देकर बुरी फंस गई हैं। उन्हें उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। उर्वशी ने ऐसा बयान दिया है कि सोशल मीडिया पर लोग उन्हें सानिया मिर्जा 2 (Sania Mirza 2.0) कहने लगे हैं।
IIFA अवॉर्ड में दिया बयान
दरअसल उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) इस वक्त UAE में मौजूद हैं, जहां अबू धाबी (Abu Dhabi) में कुछ दिन पहले भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े अवॉर्ड फंक्शनों में से एक IIFA (इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी) अवॉर्ड का आयोजन हुआ है। तमाम दिग्गज बॉलीवुड अभिनेताओं और अभिनेत्रियों समेत उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, लेकिन एक वीडियो में वो पाकिस्तानी खिलाड़ी ( Pakistan Cricketer) पर बयान देती नजर आ रही हैं और इसी बयान को लेकर वो ट्रोल हो रही हैं।
पाकिस्तानी क्रिकेटर को बताया फेवरेट
दरअसल उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) से पूछा गया कि उनका फेवरेट क्रिकेटर कौन है, जिसके जवाब में उन्हें पाकिस्तान ( Pakistan ) के युवा स्टार तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) का नाम लिया। उर्वशी ने कहा-
नसीम अच्छे खिलाड़ी हैं।
इतना ही नहीं उर्वशी (Urvashi) ने पाकिस्तान ( Pakistan ) को भी एक अच्छी टीम कहा, जबकि पिछले कुछ समय से पाकिस्तान (Pakistan) की इंटरनेशनल क्रिकेट में जमकर फजीहत हो रही है। लगातार शर्मनाक हार के कारण पाकिस्तान (Pakistan) हंसी का पात्र बन गया है और उर्वशी अपने इस बयान से भारतीय फैंस (Indian Fans) के निशाने पर आ गई हैं। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने तो उर्वशी को सानिया मिर्जा 2 (Sania Mirza 2) तक कह दिया।
सानिया का शोएब से हुआ तलाक
दरअसल सानिया मिर्जा (Sania Mirza) भारत की पूर्व दिग्गज टेनिस खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) से शादी की थी, जो कुछ साल के बाद टूट गई। सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने हाल ही में शोएब मलिक से तलाक लेने का खुलासा किया था। बेशक अब वो शोएब से अलग हो गई हैं, लेकिन भारतीय लोग शोएब से शादी करने के उनके फैसले को लेकर लगातार सानिया की आलोचना करते हैं। अब उर्वशी ने पाकिस्तान के नसीम शाह को अपना फेवरेट बताया है, इसीलिए फैंस ने उन्हें सानिया मिर्जा 2.0 कहा है।
वहीं किसी ने लिखा-
ऋषभ पंत को सुना रही है शायद, देख रहे हो विनोद।
बता दें कि एक समय पर उर्वशी (Urvashi) और भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ( Rishabh Pant ) के रिश्ते के चर्चे जोरों पर रहे हैं। उर्वशी की तथाकथित गर्लफ्रेंड कहा जाता था। कुछ साल पहले तक दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबरें सामने आईं थीं, लेकिन दोनों ने कभी खुलकर इस बारे में बात नहीं की। मगर कुछ समय बाद ही दोनों का रिश्ता टूटने की अफवाह सामने आई। उर्वशी (Urvashi) कई बार अपने बयानों में पंत (Pant) के साथ रिश्ते की खबरों को निराधार बता चुकी हैं। मगर बार-बार किसी न किसी वजह से दोनों का नाम जोड़ा जाता है।
Updated 16:49 IST, October 1st 2024