अपडेटेड 30 September 2024 at 23:46 IST
भारत की धांसू बल्लेबाजी पर IPL फ्रेंचाइजी ने पाकिस्तान के लिए मजे, कहा- पड़ोसियों टीवी मत तोड़ना...
भारत ने कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ ऐसी खतरनाक बल्लेबाजी की है कि टेस्ट इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

IND v BAN: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने कानपुर (Kanpur) में दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में बांग्लादेश ( Bangladesh ) के कोहराम मचा डाला है। भारतीय बल्लेबाजों ने ऐसा कहर बरपाया कि टेस्ट इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक और शतक बनाने का रिकॉर्ड तोड़ डाला।
इधर भारतीय बल्लेबाजों ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की वाट लगाई तो उधर सोशल मीडिया पर फैंस पाकिस्तान ( Pakistan ) का मजाक उड़ा रहे हैं। दरअसल पाकिस्तान (Pakistan) को हालिया टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश ( Bangladesh ) के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। बांग्लादेश ने पाकिस्तान (Pakistan) का उसे के घर पर 2-0 से सूपड़ा साफ कर दिया था, लेकिन अब भारत के सामने बांग्लादेश (Bangladesh) की बैंड बज गई है।
IPL फ्रेंचाइजी ने लिए पाकिस्तान के मजे
भारतीय बल्लेबाज जिस तरह बांग्लादेश की लंका लगा रहे हैं, उसे लेकर एक IPL फ्रेंचाइजी ने पाकिस्तान के मजे लिए हैं। दरअसल इस IPL टीम ने भारत की धांसू बल्लेबाजी को लेकर पाकिस्तान को छेड़ा है।
Advertisement
ये IPL फ्रेंचाइजी कोई और नहीं, बल्कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) है। विराट कोहली ( Virat Kohli ) की IPL फ्रेंचाइजी RCB ने सोशल मीडिया पर भारत की बल्लेबाजी को लेकर पाकिस्तान पर तंज कसा है। RCB ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा-
प्रिय पड़ोसियों, टीम इंडिया का आज का प्रदर्शन देखने के बाद अपने टीवी मत तोड़िए।
भारत (India) और बांग्लादेश ( Bangladesh ) के बीच कानपुर (Kanpur) में दूसरा मैच जारी है। तीन दिनों के बाद शुरू हुए इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने ऐसा धमाका किया है कि बांग्लादेश की वाट लगा दी है। भारत (India) ने पहले बांग्लादेश ( Bangladesh ) को 233 रन पर ऑलआउट किया और फिर बल्लेबाजी करते हुए तहलका मचाया।
Advertisement
कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) खतरनाक रूप धारण करके मैदान पर उतरे। दोनों बल्लेबाजों ने पहली ही गेंद से अपनी मंशा साफ कर दी कि आज वो डिफेंसिव नहीं, बल्कि अटैकिंग क्रिकेट खेलने आए हैं। रोहित (Rohit) ने पारी की शुरुआती दो गेंदों पर 2 छक्के जड़ते हुए अपना हिटमैन (Hitman) अवतार दिखाया तो वहीं जायसवाल (Jaiswal) ने भी धमाल मचाया। दोनों सलामी बल्लेबाजों की तूफानी पारी के दम पर भारत (India) ने पहले सबसे तेज फिफ्टी और फिर सबसे तेज शतक (Fastest Team Test Century) का रिकॉर्ड तोड़ डाला।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 30 September 2024 at 23:46 IST