अपडेटेड July 31st 2024, 18:28 IST
Virat Kohli Angry: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 3-0 से शानदार जीत दर्ज की। जिसके बाद से अब बारी है टीम इंडिया (Team India) के सीनियर खिलाड़ियों की जो अपनी धाक जमाने के लिए वनडे मुकाबले में उतरेंगे। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज (India vs Srilanka ODI Series) खेलने के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी कोलंबो पहुंच चुके हैं।
इस दौरान टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद से विराट का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। ये वाकया है विराट कोहली के प्रैक्टिस सेशन का। जिस वक्त विराट कोहली प्रैक्टिस कर रहे थे किसी फैन ने चोकली-चोकली (Chokali) चिल्लाना शुरु कर दिया। फिर क्या था कोहली का गुस्सा गर्म दूध की तरह उबलने लगा।
कोहली जिस समय प्रैक्टिस कर रहे थे तभी एक फैन 'चोकली-चोकली' चिल्लाना शुरू किया। कोहली ने तुरंत उस तरफ देखा और उनके चेहरे से साफ पता चल रहा था कि वो काफी गुस्से में हैं। बता दें कि 'चोकली' शब्द सोशल मीडिया पर कोहली के ट्रोलर्स इस्तेमाल करते हैं। ये शब्द 'कोहली' और 'चोक' से मिलकर बना है। इन ट्रोलर्स का मानना है कि कोहली बड़े मैचों में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं।
हालांकि हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 76 रनों की शानदार पारी खेली थी। टीम इंडिया के तीन अहम विकेट 40 रन के अंदर गिर गए थे उस वक्त विराट कोहली ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला था।
टी20 वर्ल्ड कप के बाद से कोहली ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 से संन्यास की घोषणा कर दी थी। जिसके बाद से वे अब श्रीलंका के खिाफ वनडे सीरीज में दिखाई देंगे। विराट सोमवार की सुबह श्रीलंका पहुंचे थे। बारिश की वजह से सोमवार को पहली प्रैक्टिस कैंसिल हो गई थी। मंगलवार को कोहली ने पहले वनडे मुकाबले के लिए कई बार नेट प्रैक्टिस की। हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक प्रैक्टिस के ऑफिशियल वीडियो नहीं शेयर किए हैं, लेकिन फैंस ने कुछ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिनमें दिख रहा है कोहली नेट्स पर काफी पसीना बहा रहे हैं।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।
पब्लिश्ड July 31st 2024, 18:28 IST