अपडेटेड 31 July 2024 at 16:57 IST
IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20I Series) में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका का सीरीज से 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया। तीसरे टी20 में एक वक्त को ऐसा लग रहा था टीम इंडिया (team India) ये मुकाबला हार जाएगी पर उस वक्त भारतीय खिलाड़ियों ने धमाकेदार गेंदबाजी की और टीम की वापस से मैच में एंट्री कराई।
तीसरे टी20 मुकाबले में दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर खेला गया। सुपर ओवर खेला गया वो भी कप्तान सूर्यकुमार यादव की एक गलती की वजह से। अब इसे गलती कहना है या ब्लंडर इसे हम आप पर छोड़ते हैं पर अगर सूर्यकुमार यादव ने ये गलती न की होती तो सुपर ओवर की जरूरत ही नहीं पड़ती और टीम इंडिया 20 ओवर में ही ये मैच जीत जाती। आइए आपको बताते हैं कि आखिर हुआ क्या?
भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। सीरीज के पहले दो मैच में भारतीय टीम ने एकतरफा जीत हासिल की थी, लेकिन आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया की हालत खराब हो गई। तीसरे मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 137 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में श्रीलंका ने भी लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी गेंद तक 137 रन तक पहुंच गई जिसके कारण सुपर ओवर हुआ।
हालांकि, सुपर ओवर की शायद नौबत ही नहीं आती अगर टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव से एक ब्लंडर न किया होता। सूर्यकुमार यादव की चूक का फायदा श्रीलंका को मिला लेकिन श्रीलंका इस मौके को भी भुना नहीं पाई। दरअसल मैच में टीम इंडिया के मुख्य गेंदबाज लगातार रन लुटा रहे थे। ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार ने 19वां ओवर रिंकू सिंह को दिया। रिंकू ने अपने ओवर में दो विकेट लेकर मैच को रोमांचक बना दिया। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव खुद 20वां ओवर लेकर आ गए। आखिरी ओवर में टीम इंडिया को 6 रन बचाने थे। सूर्यकुमार यादव ने पहली तीन गेंद पर बिना कोई रन दिए दो विकेट झटक लिए। श्रीलंका की टीम मुश्किल में थी, लेकिन चौथी गेंद पर असिथा फर्नांडो ने किसी तरह से एक रन लेकर चामिंडु विक्रमसिंघे को स्ट्राइक दे दिया।
विक्रमसिंघे ने पांचवीं गेंद पर दो रन चुरा लिए। इसी दौरान सूर्यकुमार यादव ने असिथा को रन आउट करने का आसान सा मौका गंवा दिया। विक्रमसिंघे ने हल्के हाथों से लॉन्ग ऑफ की दिशा में एक शॉट खेला था। फील्डर ने तेजी के साथ सूर्या के पास थ्रो किया। दूसरा रन पूरा करने के लिए असिथा अपनी छोड़ से काफी दूर थे, लेकिन सूर्यकुमार ने विकेटकीपर की ओर विक्रमसिंघे की तरफ थ्रो कर दिया जो अपनी छोर पर पहुंच चुके थे।
सूर्यकुमार अगर अपनी छोर पर चाहते तो वह आसानी से असिथा को रन आउट कर सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। ऐसे में आखिरी गेंद पर श्रीलंका को जीत के लिए तीन और टाई करने के लिए 2 रन की जरूरत थी। विक्रमसिंघे ने अंतिम गेंद पर दो रन पूरा कर मैच को टाई कर दिया। श्रीलंका के 137 रन पर पहुंचने के बाद सुपर ओवर हुआ जिसमें सूर्यकुमार यादव ने चौका जड़कर टीम इंडिया को जीत दिलाई।
पब्लिश्ड 31 July 2024 at 16:57 IST