अपडेटेड 31 July 2024 at 16:05 IST
तड़पते रह जाएंगे हार्दिक मगर बेटे अगस्त्य को कभी नहीं छोड़ेंगी नताशा, पोस्ट में किया ये बड़ा ऐलान
हार्दिक और नताशा के बेटे अगस्त्य का चौथा बर्थडे 30 जुलाई को था। अगस्त्य के लिए पोस्ट शेयर करने के साथ ही नताशा ने सोशल मीडिया पर कुछ और भी ऐलान किया।
- खेल समाचार
- 3 min read

Hardik-Natasa Divorce: टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक के तलाक की खबरों से फैंस अभी तक उबर नहीं पाए हैं। 30 जुलाई 2024 को इस कपल के बेटे अगस्त्य का जन्मदिन था। अगस्त्य अब चार साल के हो चुके हैं। बेटे के जन्मदिन पर उनके माता-पिता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया।
आपको बताते चलें कि इस वक्त नताशा स्टनेकोविक (Natasa Stankovic) अपने बेटे अगस्त्य के साथ अपने मायके सर्बिया (Serbia) में हैं। इस दौरान जब हार्दिक पांड्या ने अपने बेटे के जन्मदिन पर जो सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया उसे देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि हार्दिक इस वक्त अपने बेटे के लिए कितना तड़प रहे हैं।
नताशा ने पोस्ट के जरिए किया ये एलान
नताशा इस वक्त अपने बेटे के साथ छुट्टियों का मजा ले रही हैं। अगस्त्य के बर्थडे पर नताशा का सोशल मीडिया पर पोस्ट किया हुआ वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। नताशा ने इस बार अपने बेटे का जन्मदिन हार्दिक पांड्या के बिना सेलिब्रेट किया। बर्थडे पर नताशआ ने अपने लाडले की कुछ तस्वीर शेयर की। एक तस्वीर में, अगस्त्य और नताशा चिड़ियाघर में एंजॉय करते नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में नताशा ने अपने बेटे को गोड में उठाया हुआ है। एक और तस्वीर नताशा और अगस्त्य की परछाई की तस्वीर है। जिसमें मां-बेटा एक दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं।
नताशा-हार्दिक हुए अलग
आपको बता दें कि 18 जुलाई को इस कपल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की सूचना दी थी कि अब वे अलग हो रहे हैं। चार साल तक साथ रहने के बाद अब इस कपल ने अलग होने का फैसला कर लिया। हालांकि उन्होंने अपने पोस्ट में ये भी साफ कर दिया था कि वे दोनों की बेटे की परवरिश करेंगे यानी को-पैरेटिंग करेंगे।
Advertisement
नताशा ने अपने नाम के आगे से हटाया पांड्या सरनेम
हार्दिक और नताशा के बीच पिछले साल तक सबकुछ ठीक था। लेकिन अचानक से इस कपल के बीच पता नहीं क्या हुआ कि तलाक की नौबत आ गई। मीडिया में इस दोनों की तलाक की खबरों ने उस वक्त जोर पकड़ा जब नताशा ने इंस्टाग्राम से अपने नाम के आगे से पांड्या सरनेम हटा दिया था। इसके बाद 4 मार्च को नताशा का जन्मदिन था पर हार्दिक पांड्या ने उनके लिए सोशल मीडिया पर न तो कोी पोस्ट शेयर किया और न ही इंस्टा स्टोरी लगाई।
आईपीएल 2024 के दौरान नताशा ने नहीं किया हार्दिक को सपोर्ट
इसके बाद आईपीएल 2024 के दौरान जब हार्दिक पांड्या स्टेडियम के बाहर से लेकर अंदर तक और यहां तक की सोशल मीडिया पर भी फैंस के निशाने पर थे, नताशा ने एक बार भई उनका सपोर्ट नहीं किया। नताशा न तो हार्दिक को चीयर करने कि लिए स्टैंड्स में दिखीं और न ही सोशल मीडिया पर उनके लिए कोई पोस्ट शेयर किया। बल्कि नताशा इन सब से अलग विदेश में अपनी हॉलिडे इंजॉय कर रही थीं।
Advertisement
सारे फैंस को लगा चलो आईपीएल बीत गया अब टी20 वर्ल्ड कप में जब हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के लिए शानदार कमबैक किया तब तो नताशा उन्हें जरूर से चीयर करेंगी। पर नताशा ने इस वक्त भी चुप्पी साधी रखी। हालांकि इस दौरान वे क्रुणाल पांड्या की पोस्ट पर हमेशा लाइक और कमेंट करती थीं।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 31 July 2024 at 16:05 IST