अपडेटेड 31 July 2024 at 15:41 IST

IND vs SL: भारत हार रहा था मैच, सूर्यकुमार ने दौड़ाया दिमाग; पहली बार किया ये काम और पलट दी बाजी

भारत और श्रीलंका के बीच पल्लेकेल में हुए तीसरे और आखिरी T20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने ऐसा काम किया, जो उन्होंने आज तक नहीं किया। इससे उन्होंने बाजी पलट दी।

Follow : Google News Icon  
suryakumar yadav did bowling first time in t20 international
श्रीलंका के खिलाफ सूर्यकुमार ने कैसे पलटी बाजी? | Image: BCCI

IND vs SL: भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच मंगलवार को बेहद रोमांचक मैच देखने को मिला। दोनों टीमों के बीच 30 जुलाई को पल्लेकेल में तीसरा और आखिरी T20 मैच खेला गया, जो रोमांच से भरा रहा।

भारत एक समय पर ये मैच हार रहा था, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दिमाग दौड़ाया और पहली बार एक काम किया और पलक झपकते बाजी पलट डाली। भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए इस मुकाबले ने फैंस के नाखुन चबवा दिए। इस लो स्कोरिंग मैच में भारत ने श्रीलंका को सुपर ओवर में हराकर रोमांचक जीत दर्ज की, लेकिन एक वक्त पर भारत की हार निश्चित थी। 

सूर्यकुमार ने कैसे पलटी बाजी?

भारतीय क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 137 रन ही बना सकी, जिसके जवाब में श्रीलंका भी 20 ओवर में 137 पर सीमित रह गया और मैच टाई हो गया, जिसके बाद सुपर ओवर कराया गया और भारत ने जीत हासिल की, लेकिन आपको बता दें कि मैच के 18वें ओवर तक मैच श्रीलंका के हाथ में था और भारत हार रहा था, लेकिन तब सूर्यकुमार ने ऐसा काम किया, जो उन्होंने पहले कभी नहीं किया। दरअसल सूर्यकुमार ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार बॉलिंग की। 

Advertisement

सूर्यकुमार ने खुद ही नहीं, बल्कि रिंकू सिंह से भी यही काम करवाया। दोनों खिलाड़ियों ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार गेंदबाजी की और दोनों टीम के लिए मसीहा बनकर उभरे। रिंकू सिंह ने 19वां ओवर किया। जब श्रीलंका को जीत के लिए 12 गेंदों पर महज 9 रन चाहिए थे और 6 विकेट उसके हाथ में थे। 

रिंकू ने अपने इस ओवर में 3 रन देकर न केवल किफायती गेंदबाजी की, बल्कि 2 महत्वपूर्ण विकेट भी निकाले। इसके बाद सूर्यकुमार ने मोर्चा संभाला। वो 20वां ओवर करने आए, तब भी मैच श्रीलंका के ही हाथ में था, क्योंकि उसे 6 गेंदों पर सिर्फ 6 रन चाहिए थे। मगर सूर्यकुमार ने इस ओवर में महज 5 रन दिए और 2 विकेट चटकाए और इस तरह मैच सुपर ओवर में जा पहुंच गया, जहां भारत ने श्रीलंका को हराकर मैच और सीरीज दोनों जीत लिए। 

Advertisement

रिंकू सिंह और सूर्यकुमार दोनों ने ऑफ स्पिन बॉलिंग कराई। बता दें इससे पहले सूर्यकुमार ने 70, जबकि रिंकू ने 22 T20 इंटरनेशनल मैच खेले थे और इस दौरान इन दोनों ने कभी भी बॉलिंग नहीं, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में दोनों ने एक-एक ओवर कराया, जो टीम के लिए मददगार साबित हुआ। सूर्य और रिंकू वनडे क्रिकेट में गेंदबाजी कर चुके हैं। रिंकू ने जहां एक तो वहीं सूर्यकुमार ने दो ओवर डाले हैं। 

मैच के नतीजे के लिए हुए सुपर ओवर में श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करने उतरा। सूर्यकुमार यादव ने स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को गेंद थमाई और उन्होंने महज 2 पर 2 विकेट ले लिए। फिर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने आए और पहली गेंद पर ही चौका मारकर भारत को जीत दिलाई। भारत ने 3-0 के साथ श्रीलंका को क्लीन स्वीप किया। अब कुछ दिनों में दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज शुरू होगी।

ये भी पढ़ें- Paris Olympics 2024: अपने मुकाबले से पहले परेशान विनेश फोगाट, खेल मंत्री से बोलीं- आपकी मदद चाहिए सर

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 31 July 2024 at 15:41 IST