अपडेटेड 25 October 2024 at 13:33 IST
न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी पर विराट कोहली ने चलाया मुक्का! अंपायर के सामने 'फाइट' का VIDEO वायरल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में हो रहे दूसरे टेस्ट के दौरान टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली विरोधी टीम के खिलाड़ी के साथ लड़ते हुए दिखाई दिए।
- खेल समाचार
- 3 min read

Virat Kohli News: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 2nd Test) के बीच पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ( Virat Kohli ) विरोधी टीम के खिलाड़ी के साथ लड़ते हुए दिखाई दिए। विराट कोहली का न्यूजीलैंड के खिलाड़ी के साथ लड़ने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
भारतीय टीम के रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट की पहली पारी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। कोहली 9 गेंदों पर 1 रन बनाकर सैंटनर की फुल टॉस गेंद पर बोल्ड हो गए। दूसरे टेस्ट के दौरान विराट कोहली अंपायर के सामने ही न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान से भिड़ गए।
विराट कोहली ने चलाया टिम साउदी पर मुक्का
विराट कोहली अपने बल्ले से दम दिखाने के साथ-साथ अपने एग्रेसिव बिहेवियर के लिए भी जाने जाते हैं। कई बार जब विरोधी टीम के खिलाड़ी जब विराट कोहली से उलझते हैं तो रिटर्न में किंग कोहली कुछ ऐसा रिएक्शन देते हैं कि सामने वाले की बोलती बंद हो जाती है। कुछ ऐसा ही नजारा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में देखने को मिला।
सोशल मीडिया पर विराट कोहली का वायरल हो रहा वीडियो पुणे टेस्ट के पहले दिन का है। न्यूजीलैंड की पारी खत्म होने के बाद जब विराट कोहली ड्रेसिंग रूम की तरफ लौट रहे थे तो उनका सामना टिम साउदी से हुआ। इस दौरान साउदी ने विराट कोहली का हाथ पकड़कर उन्हें रोकने की कोशिश की। इस दौरान विराट कोहली टिम के साथ मजाकिया अंदाज में लड़ते दिखते हैं। कोहली और साउदी के अगल-बगल में अंपायर भी रहते हैं पर ये दोनों खिलाड़ी अपनी ही मस्ती में मस्त दिखते हैं।
Advertisement
टिम साउदी और विराट कोहली का कनेक्शन
सोशल मीडिया पर विराट कोहली और टिम साउदी का ये फनी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसको काफी पसंद कर रहे हैं। आपको बता दें कि विराट कोहली और टिम साउदी ने 2008 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपने-अपने देश के लिए खेलते हुए क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी और आज दोनों की खिलाड़ी क्रिकेट की बुलंदियों पर पहुंच चुके हैं। मैदान पर भले ये दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं लेकिन मैदान के बाहर दोनों अच्छे दोस्त हैं।
पुणे टेस्ट में खामोश दिखा कोहली का बल्ला
न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट मैच में विराट कोहली का बल्ला नहीं चल पाया। शुभमन गिल के आउट होने के बाद विराट कोहली चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे। विराट कोहली सिर्फ 9 गेंद खेलकर 1 रन ही बना पाए। विराट सैंटनर की गेंद पर क्रॉस शॉट खेलने की कोशिश में बोल्ड हो गए।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 25 October 2024 at 12:16 IST